मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की करोड़ों बहनों को 23वीं किस्त 11 अप्रैल को जारी की जा सकती

भोपाल
मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को 23वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि यह इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 23वीं किस्त जारी करेंगे. वहीं सतना और मैहर जिले की 11 हजार महिलाओं के खाते में लाडली बहना की 23वीं किस्त की राशि नहीं आएंगे.

अप्रैल का महीना जारी है. ऐसे में मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को लाडली बहना योजना का 23वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. दरअसल, हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी होती है. वहीं त्योहारों के मौके पर तय तारीख से पहले किस्त जारी कर दी जाती है. ऐसे में यहां जानते हैं कि इस महीने कब जारी होगी लाडली बहना की 23वीं किस्त की राशि?

संभावना तो यह भी जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित श्री आनंदपुर धाम आएंगे, ऐसे में 10 की बजाय 11 अप्रैल को योजना की किस्त जारी की जा सकती है। इससे पहले जनवरी में 10 की बजाय 12 जनवरी (स्वामी विवेकानंद जयंती) को किस्त जारी की गई थी।उम्मीद है कि आज शाम तक 23वीं किस्त के डेट को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी, तब तब बहनों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

इस बार 11 हजार बहनों को नहीं मिलेंगे पैसे

    जानकारी के मुताबिक, इस बार 11 हजार महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा। 1. 27 करोड़ लाभार्थियों में से उम्र अधिक होने के चलते सतना व मैहर की 11 हजार महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा।चुंकी नियम के तहत योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र 23 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।

    वर्तमान में सतना व मैहर जिलों में तकरीबन 3 लाख 78 हजार महिलाओं को योजना का लाभ मिलता है, लेकिन 9 हजार महिलाओं की उम्र 60 वर्ष पूरी हो चुकी है, ऐसे में एमपी शासन के पोर्टल से उनका नाम ऑटोमेटिक हट गया है। इसके अलावा 2 हजार के करीब महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेना स्वतः बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें :  मंत्री सारंग ने कहा जब पाकिस्तान में आतंकवादी हमले करता हैं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होते है तब किसी ने काली पट्टी नहीं बांधी

Ladli Behna Yojana: हर माह मिलते है 1250 रुपए

    लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।

    लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।

   इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।

    इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।

    अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।

    लाड़ली बहनों को जून 2023 से मार्च 2025 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 22 किश्तों का अंतरण किया गया है।इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया।

लाड़ली बहना योजना: आयु/पात्रता/नियम

    इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।

    महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।

    अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।

    यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी।

    विवाहित महिलाओं में विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  केंद्र सरकार रोड एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को इनाम राशि बढ़ाकर 25,000 रुपये करेगी

    जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

    जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद, विधायक हो या फिर किसी सरकारी पद का लाभ ले रहा है, उस परिवार की महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।

    यदि महिला के पति के पास सरकारी योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता नहीं है, तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगी।

ऐसे लिस्ट में चेक करें अपना नाम, पैसा मिलेगा या नहीं

    लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
    वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर
    क्लिक करें।
    दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
    कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
    मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।
    ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी।

लाडली बहनों को 23वीं किस्त की बेसब्री से इंतजार

लाडली बहना योजना के अंतर्गत 22 किस्तें महिलाओं के खाते में जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि पिछले महीने 8 मार्च, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त जारी की गई थी.

कब आएगी लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त?

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खातें में हर महीने 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. लाडली बहना योजना की किस्त ज्यादातर महीने की 10 तारीख को दी जाती है. हालांकि नवरात्रि जैसे त्योहारों पर तारीख में बदलाव किया जाता है और ये किस्त पहले भी आ जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि 23वीं किस्त 10 अप्रैल, 2025 को ही खाते में आएगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें :  जनजातियों के समग्र विकास के लिये तत्पर मध्यप्रदेश सरकार

शिवराज सिंह ने शुरू की थी लाडली बहना योजना

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 28 जनवरी, 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. शुरुआती महीनों में लाडली बहनों के खाते में सिर्फ 1000 रुपये ट्रांसफर किए जाते थे, लेकिन बाद में मोहन सरकार ने इस योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी.

कौन ले सकता है लाडली बहना योजना का लाभ?

1. विवाहित महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ ले सकती हैं.

2. 60 वर्ष से कम आयु  वाली महिलाएं ही लाडली बहना योजना का लाभ ले सकती हैं.

3. जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख से कम है वो इस योजना का लाभ ले सकती है.

5. जिन महिलाओं के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी पद का लाभ ले रहा हो, वो महिलाएं इस योजना से वंचित रह जाएगी.
लाडली बहना योजना के लिए ये दस्तावेज जरूरी?

लाडली बहना योजना के लिए महिला आवेदकों के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज, समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी या सदस्य आईडी, मोबाइल नंबर बैंक खाता (आधार से जुड़ी हुई).

कैसे करें लाडली बहना योजना के लिए अप्लाई?

1. मध्य प्रदेश की महिलाएं पोर्टल या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.

2. ऑनलाइन आवेदन करने के समय आवेदकों को सबसे पहले सारी जानकारी देना होगा.

3. पपत्र उक्त फॉर्म कैम्प/ग्राम पंचायत/आंगनवाड़ी केन्द्र/वार्ड कार्यालय पर उपलब्ध है.

4. भरे हुए फॉर्म को प्रविष्टि शिविर/वार्ड/ग्राम पंचायत वार्ड कार्यालय में नियुक्त शिविर प्रभारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन की जाएगी.

5. ऑनलाइन अप्लाई के बाद आवेदन के लिए मुद्रित रसीद दी जाएगी.

6. यह रसीद महिलाओं को SMS या व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्राप्त हो जाएगी.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment