लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त आज नहीं आएगी, ये है वजह

भोपाल 

अहमदाबाद प्लेन क्रेश दर्दनाक हादसे के बाद मध्यप्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। ऐसे में आज लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली 25वीं किस्त की राशि लाडली बहनों के खातों में नहीं आएगी। बता दें कि सीएम मोहन यादव ने हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें :  नहीं रहे पद्मश्री रामसहाय पांडेय, बुंदेलखंड के राई नृत्य को दिलाई पहचान, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

आज जबलपुर के बरगी से जारी होनी थी लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त

बता दें कि आज सीएम मोहन यादव जबलपुर के बरगी में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। यहीं से वे लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त के 1250 रुपए की राशि लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर करने वाले थे। लेकिन आज का ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  मंत्री गडकरी ने एमपी के राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और उन्नयन के लिए 414 करोड़ 84 लाख रुपए मंजूर किए

बता दें कि गुरुवार दोपहर गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 241 लोग मारे गए। प्लेन क्रेश का दर्दनाक हादसा देश के काले इतिहास में दर्ज हो गया। 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment