शहडोल
जिला प्रौढ़ अधिकारी श्रीमती सावित्री सोनी ने जानकारी दी है कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरों का मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्याकंन परीक्षा का आयेाजन रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें 1210 परीक्षा केंद्रों में 29500 नवसाक्षर मूल्याकंन परीक्षा में शामिल हुए। साथ ही जिला जेल में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आर. अंजली ने किया तथा आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला जेल में 34 बंदियों ने मूल्याकंन परीक्षा दीे जिसमें 28 पुरूष एवं 6 महिला बंदी शामिल थें।
Share