नगरीय विकास एवं आवास विभाग की प्रदर्शनी में 3डी इंटेलिजेंस का प्रदर्शन

भोपाल
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में हो रहे जीआईएस समिट में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी, मेट्रो, हाउसिंग बोर्ड, विकास प्राधिकरण की योजना और निवेश के बारे में जानकारी दी जा रही है।

प्रदर्शनी में प्रदेश में अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी से जुड़े निवेश की जानकारी को भी प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी की खास बात यह हैं की कार्यक्रम स्थल पर आभासी वास्तविक तकनीक पर आधारित डार्क रूम बनाया गया है। जिसमें 3डी इंटेलिजेंस की शहरी नियोजन में उपयोगिता को प्रदर्शित किया गया है। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शहरी सुविधाओं में उपयोगिता का भी प्रदर्शन किया गया है।

ये भी पढ़ें :  श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह को मिलेगा कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड

प्रदर्शनी में इंदौर नगर निगम का सीएनजी प्लांट का मॉडल और मेट्रो रेल के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए हैं। निवेशक उत्साह के साथ नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का आनंद ले रहे हैं।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment