उद्यमिता से पोषण तक महिलाओं की समृद्धि का संकल्प है बजट 2025-26 : मंत्री सुश्री भूरिया

उद्यमिता से पोषण तक महिलाओं की समृद्धि का संकल्प है बजट 2025-26 : मंत्री सुश्री भूरिया

कुल 27 हजार 147 करोड़ का बजट प्रावधानित

भोपाल

महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट को महिलाओं की समृद्धि का संकल्प बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये 27 हजार 147 करोड़ का बजट प्रावधानित किया गया है। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि 'यत्र नारियस्तू पूजयन्ते, रमन्ते तत्र देवता' की भावना को आत्मसात करते हुए सरकार ने महिलाओं के समग्र विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का बजट गरीब कल्याण, युवा शक्ति, किसानों और नारी शक्ति पर केन्द्रित है।

ये भी पढ़ें :  प्रदेश को समृद्ध और संपन्न बनाना हमारा संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के लिये 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' योजना में वर्ष 2025-26 में 18 हजार 669 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। 'लाड़ली लक्ष्मी' योजना में 1183 करोड़, आंगनवाड़ी सेवाएं (सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0) में 3729 करोड़ रूपये और 'विशेष पोषण आहार' योजना में 1166 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें :  बच्चों से यौन अपराध पर मृत्यु दंड तक का प्रावधान है पॉक्सो एक्ट में

महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि इस वर्ष बजट में आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिये 350 करोड़ रूपये और पोषण अभियान (एनएनएम) में 223 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। नॉन इन्स्टीट्यूशनल केयर स्पॉनसरशिप, फॉस्टर के तहत 144 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। समेकित बाल संरक्षण योजना में 124 करोड़ रूपये का प्रावधान इस वर्ष किया गया है। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि इस बजट में महिलाओं और बच्चों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सरकार का यह प्रयास न केवल सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा बल्कि प्रदेश के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ें :  प्रदेश में अब गाय के गोबर से बनेगी CNG, पीएम मोदी ने MP में की प्लांट की शुरुआत

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment