छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद करेंगे JP Nadda, इन 12 सीटों पर जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बताएंगे स्पेशल प्लान

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 11 फ़रवरी, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि जेपी नड्डा लोकसभा प्रवास अभियान के तहत भाजपा के जुझारू कार्यकर्ताओं को सफलता का मंत्र देने आ रहे हैं। वे बस्तर से चुनावी शंखनाद करेंगे। साव ने बताया कि 11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर बस्तर में रहेंगे। जहां वे लोकसभा की कोर कमेटी की बैठक लेंगे।

नड्डा सुबह 9 बजे दिल्ली से विशेष विमान द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11 बजे सीधे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर बस्तर पहुंचेंगे। सर्वप्रथम जगदलपुर में मां दंतेश्वरी मंदिर में माता का दर्शन करेंगे। मां की पूजा अर्चना के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भाजपा कार्यालय जगदलपुर पहुंचेंगे और पार्टी की लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। बैठक पश्चात नड्डा जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। नड्डा जनसभा को संबोधित करने के बाद मां दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर बस्तर पहुंचेंगे और विशेष विमान से रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें :  आतिशी की ओर से पूछे गए एक सवाल पर अब भाजपा हमलावर, फिर 'आप' ने सेना के शौर्य का 'सबूत' मांगना शुरू कर दिया

जीत का मंत्री देने आ रहे हैं नड्डा

छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जेपी नड्डा लोकसभा प्रवास अभियान के तहत बीजेपी के जुझारू कार्यकर्ताओं को सफलता का मंत्र देने आ रहे हैं। वे बस्तर से चुनावी शंखनाद करेंगे। साव ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता चुनाव जीतने के लिए कमर कसकर तैयार है। हमारे राष्ट्रीय नेता कार्यकर्ताओं को संघर्ष में जीत का मार्ग प्रशस्त करने वाला मार्गदर्शन देने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Rain Alert : छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

बस्तर में खिलेगा कमल

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तथा देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरबा में विशाल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को पार्टी की विजय के लिए मैदान में उतार चुके हैं। अब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बस्तर की धरती पर अपने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए संघर्ष पथ पर विजयश्री का वरण करने हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन से पूरे बस्तर में कमल खिलेगा। यह हमारा विश्वास है।

ये भी पढ़ें :  उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेले के दौरान 4 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की

बस्तर में हैं 12 सीटें

बस्तर डिवीजन में विधानसभा की 12 सीटें हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 12 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी। छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज होने के लिए बस्तर की सीटें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी आदिवासी बाहुल्य इलाकों में फोकस कर रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment