Maha Shivratri 2023 : महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीयों से जगमाएगी महाकाल नगरी, विश्व रिकार्ड बनेगा

 

उर्वशी मिश्रा, उज्जैन, 18 फ़रवरी, 2023


महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग ‘महाकाल’ की नगरी उज्जैन, 21 लाख दीयों से जगमाएगी। ये दीप मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे शाम ढलते ही प्रज्जवलित किए जाएंगे। गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में इतनी बड़ी संख्या में दीये एक साथ प्रज्जवलित किए जाने का विश्व रिकार्ड बनेगा।

इस अद्भुत और अविस्मरणीय पल के साक्षी सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित देशभर से जुटे लाखों लोग बनेंगे। ‘शिव ज्योति अर्पणम्’ नाम से होने वाला ये कार्यक्रम जीरो वेस्ट अवधारणा पर आधारित होगा, जिसमें उपयोग लाई हर सामग्री को पुन: उपयोग में लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  सरकार ने किसानों के बार-बार kyc कराने की टेंशन को खत्म कर दिया, अब सिर्फ एक बार kyc कराने पर हर सरकारी स्कीम का लाभ मिल जाएगा

एक दिन पहले स्थानीय प्रशासन ने केदारेश्वर घाट, सुनहरी घाट, दत्त अखाड़ा घाट, रामघाट और भूखी माता मंदिर की ओर वाले घाट पर दीये प्रज्ज्वलित करने को ब्लाकवाइज जमा दिए। कुल 9333 ब्लाक बनाए गए। प्रत्येक ब्लाक में 225 दीये रखे गए हैं।

सभी दीये प्रज्जवलित करने को 20 हजार वालेंटियर नियुक्त किए हैं। इन्हें निर्देशित किया गया है कि वे 10 मिनिट की समय सीमा में दीये जलाकर पीछे हटे, ताकि अगले पांच मिनट में ड्रोन कैमरे से प्रज्ज्वलित दीयों की फोटो-वीडियोग्राफी की जा सके। पिछले वर्ष उज्जैन ने महाशिवरात्रि पर 11 लाख 71 हजार दीप एक साथ प्रज्जवलित किए जाने का विश्व रिकार्ड बनाया था।

ये भी पढ़ें :  Vande Bharat Express : मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, रानी कमलापति स्टेशन में PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

भगवान महाकालेश्वर का शिवतांडव शृंगार

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चल रही शिवनवरात्र उत्सव के आठवें दिन शुक्रवार को भगवान महाकाल का शिवतांडव रूप में शृंगार किया गया। भगवान के अलौकिक रूप के दर्शन कर भक्त आनंदित हो गए। महाशिवरात्रि से एक दिन पहले ही देशभर से हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम से लौटने वाले भक्त भी उज्जैन में ठहरे हुए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment