इंदौर-खंडवा रोड पर हाइवे पर अनोखा विकास, ऊपर से वाहन गुजरेंगे और नीचे बनी टनल से ट्रेन दौड़ेगी

इंदौर

 शहर के आसपास विश्वस्तरीय विकास हो रहा है। इंदौर में हाइराइज बिल्डिंग के साथ ही डबल डेकर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। पहाड़ों को काटकर टनल आकार ले रही है। एक ऐसा ही अनोखा विकास इंदौर-खंडवा रोड पर हाइवे पर किया जा रहा है। यहां स्टेट हाइवे (Indore Khandwa State Highway) बनाया जा रहा है और इसके नीचे रेलवे टनल (Railway Tunnel) बनाएगा। ऊपर से वाहन गुजरेंगे और नीचे बनी टनल से ट्रेन दौड़ेगी।

ये भी पढ़ें :  नाबालिग दूल्हा ने बकरे पर सवार हो निभाई शादी की रस्म लोहिया परिवार का अनोखा रिवाज

 मालूम हो एनएचएआइ (NHAI) इंदौर-खंडवा रोड पर हाइवे का निर्माण कर रहा है, जो सीधे महाराष्ट्र (MP Connect with Maharashtra) को जोड़ेगा। तेजाजीनगर से बलवाड़ा तक का घाट सेक्शन का हिस्सा महत्वपूर्ण है। यहां तीन टनल और पुल-पुलिया बनाई जा रही है। ऐसे ही रेलवे भी महू से सनावद तक नई ब्रॉडगेज लाइन डाल रहा है। रेलवे ने 391 करोड की लागत से पातालपानी से बलवाड़ा तक के काम टेंडर भी जारी कर दिया है। दोनों काम एक साथ चल रहे हैं। चोरल में एक जगह सड़क और रेल लाइन मिल रही है, इसलिए सड़क के नीचे रेल टनल बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें :  रावत के इस्तीफे के बाद अब कौन बनेगा मध्य प्रदेश का नया वन मंत्री… कुर्सी पर कई मंत्री-विधायकों की नजर

सवा दो किमी की टनल
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ग्वालू गांव के यहां सवा 2 किमी से बड़ी टनल प्रस्तावित है। इसका काम अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन सड़क बन चुकी है, नीचे से टनल बनाई जाएगी। दो किमी की टनल जंगल से गुजरेगी।
20 मीटर नीचे टनल
अधिकारियों के अनुसार चो
रल के ग्वालू और काटकूट गांव रोड पर रेल लाइन और हाइवे मिल रहा है। गांव के लिए पहले एनएचएआई अंडरपास बना रहा था, लेकिन रेलवे की टनल प्रस्तावित थी। इस पर योजना में बदलाव किया गया। इस हिस्से की सड़क निर्माण हो चुका है। सड़क के 20 मीटर नीचे टनल बनेगी।

Share

Leave a Comment