घर वापसी : बागेश्वर धाम में 220 धर्म से भटके हिंदुओ की घर वापसी, पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहीं ये बड़ी बात….

 

उर्वशी मिश्रा, छतरपुर/मध्यप्रदेश, 20 फ़रवरी, 2023


मध्‍य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में नवकुंडीय यज्ञ के समापन पर सागर जिले के टपरियन, बनापुर, बम्हौरी, चितोरा गांव से चार बसों में पहुंचे 220 लोगों ने सनातन धर्म को पुन: अपनाकर घर वापसी की है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्‍द्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को मंच पर बुलाया उन्हें पीली पट्टिका पहनाकर, तिलक लगाकर सनातन धर्म में प्रवेश कराई।

ये भी पढ़ें :  Ladli Behna Scheme : सवा करोड़ बहनों के खातों में आएंगे एक-एक हजार रुपये, आज सीएम जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म में वापसी करने वाले लोगों से कहा कि आप सभी सनातनी हो। आप सनातन धर्म में ही रहो। यदि किसी ईसाई मिशनरी के संपर्क में हो तो भी आप सनातन धर्म में ही रहो। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने साफ कर दिया कि वो ये दावा नहीं करते कि ये उनकी ही जिम्मेदारी है। सभी लोग अपनी मर्जी से घर वापसी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  सीएम शिवराज का रक्षाबंधन पर बहनों को विशेष उपहार, हर सावन में 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

 

इनमें कुल 62 परिवारों को लोग शामिल हैं। ये लगभग दो साल से मिशनरियों के संपर्क में आकर चर्च जाने लगे थे। वापसी करने वाले सनातनियों ने बताया कि वे मिशनरी के लालच में ईसाई बन बैठे थे। लेकिन अब वह वापस सनातन धर्म में गए हैं।

जानकारी के अनुसार दोपहर में बड़ी संख्‍या में लोग बसों में सवार होकर बागेश्‍वर धाम पहुंचे। यहां पिछले कुछ दिनों से सामूहिक विवाह के साथ ही अन्‍य धार्मिक आयोजन भी चल रहे हैं। पंडित धीरेन्‍द्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने घर वापसी करने वालों को संबोधित किया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment