अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 300 का सपना देख रही SRH का किया बंटाधार

नई दिल्ली
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार, 3 अप्रैल की रात आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से धूल चटाकर आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में लंबी चलांग लगाई। KKR vs SRH मुकाबले से पहले कोलकाता की टीम टेबल में सबसे नीचे लगी हुई थी, मगर इस जीत के बाद वह पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं इस सीजन एक पारी में 300 रन का सपना लेकर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हार की हैट्रिक लगाकर आखिरी पायदान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें :  विराट कोहली परिवार की प्राइवेसी पर आई बात तो हो गए आगबबूला, एयरपोर्ट पर रिपोर्टर से भिड़े

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट का आगाज तो शानदार रहा था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 286 रन बोर्ड पर लगाए थे, मगर उसके बाद टीम लगातार तीन मुकाबलों में 200 रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाई। केकेआर के खिलाफ तो पूरी टीम 120 रन पर ही सिमट गई। आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में अब 5 टीमें ऐसी है जिनके 4-4 अंक है, वहीं बाकी 5 टीमों के खाते में 2-2 अंक है।

ये भी पढ़ें :  सिर्फ 53 रन बनाते ही कोहली पूरा करेंगे 9000 रन, सचिन, द्रविड़ और गावस्कर के क्लब में होंगे शामिल

कैसा रहा केकेआर वर्सेस एसआरएच मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बोर्ड पर लगाए। केकेआर की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी, मगर अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक के दम पर टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों को केकेआर के गेंदबाजों ने महज 2.1 ओवर में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद टीम कभी उभर ही नहीं पाई। आक्रामक खेल दिखाने के चक्कर में खिलाड़ी लगातार आउट होते रहे और पूरी टीम 16.4 ओवर में 120 के स्कोर पर सिमट गई।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment