कोर्ट में पेशी की तैयारी चल रही है, भगवान राम पर स्कूल संचालक ने की थी अभद्र टिप्पणी

जबलपुर
जाय एजूकेशन सोसायटी के संचालक अखिलेश मेबिन ने पिछले दिनों भगवान श्रीराम के विरुद्ध टिप्पणी की थी। इसके बाद हिंदू संगठनों के विरोध और थाने में एफआइआर के बाद वह फरार हो गया। बावजूद इसके पुलिस ने उसकी तलाश जिले और प्रदेश से बाहर भी जारी रखी।

नतीजतन, अखिलेश मेबिन को केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोच्चि से जबलपुर पुलिस अपने साथ लेकर आ गई है।आरोपी अखिलेश मेबिन को न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है। इससे पूर्व पुलिस कंट्रोल रूम में उससे पूछताछ की जा रही है।
 
कोर्ट में किया जाएगा पेश
पुलिस का कहना है आरोपी के बयान सहित कागजी कार्रवाई और मेडिकल के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस विभाग के आला अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  मेघालय में मिसिंग इंदौर के नवदंपती की तलाश तेज, ट्रैकिंग वाले रूट पर खोजने में जुटे 50 लोग

भगवान का कर रहा था अपमान
बता दें कि करीब चार दिन पहले पादरी डेविस जार्ज पर मतांतरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए कुछ हिंदूवादी संगठनों ने कथित रूप से हमला किया था। इसके विरोध स्वरूप अखिलेश मेबिन ने कथित रूप से भगवान श्रीराम का अपमान करती डीपी अपने मोबाइल पर लगा ली थी। इसके अलावा उसके द्वारा कुछ और भी आपत्तिजनक कहा गया। इसके बाद से उसका विरोध किया जा रहा था। पुलिस ने उस पर एफआइआर भी दर्ज कर ली थी।

ये भी पढ़ें :  उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ी राहत मिली, आयकर विभाग लौटाएगा 1 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment