जहां पहले गंदगी का ढेर हुआ करता था, वहां अब कलेक्टर टीना डाबी की पहल से उद्यान का लोकार्पण

बाड़मेर

शहर के शास्त्री नगर इलाके में जहां पहले गंदगी का ढेर हुआ करता था, वहां अब कलेक्टर टीना डाबी की पहल से भामाशाह लीलाराम जांगिड़ की स्मृति में बेहद खूबसूरत उद्यान बनकर तैयार हो गया है। जिला कलेक्टर टीना डाबी के नवो बाड़मेर अभियान के तहत करीब एक करोड़ की लागत से बने इस उद्यान के रूप में शहरवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। भामाशाह स्वर्गीय लीलाराम जांगिड़ की स्मृति में उनके परिवार द्वारा इस पार्क का निर्माण करवाया गया है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-कोटा में राव सूरजमल हाड़ा की 600 साल पुरानी छतरी तोड़ी, बवाल के बाद तीन अधिकारी निलंबित

शहर के तनसिंह चौहान मार्ग के निकट गुरुवार देर शाम जिला कलेक्टर टीना डाबी की मौजूदगी में स्वर्गीय लीलाराम जांगिड़ की धर्मपत्नी छगनी देवी ने इसे आमजन के लिए समर्पित कर दिया। इस मौके पर जिला कलेक्टर टीना डाबी, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह, समाजसेवी जोगेंद्र सिंह चौहान, अमृत जांगिड़, जगदीश जांगिड़, ओमप्रकाश जांगिड़ , पुरुषोत्तम जांगिड़, समाजसेवी दिलीप पालीवाल, पूर्व सभापति दिलीप माली, नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चंडक, रघुवीर सिंह तामलोर सहित कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  दूध उत्पादन में नंबर 1 बनने की राह पर राजस्थान, यूपी को पछाड़ने की रणनीति तैयार

गौरतलब है कि नगर परिषद की इस जमीन पर पहले यहां पर कचरा पॉइंट था जिस पर अब यह पार्क विकसित किया गया है। पार्क में दो एंट्री गेट, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक, योग क्षेत्र विकसित करने के साथ ही बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए हैं। यह पार्क शहर के लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह होगी, जहां वे अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। उद्योगपति ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर टीना डाबी के नवो बाड़मेर अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने अपने पिता की स्मृति में इस पार्क को विकसित करवाया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment