चीन अपने इंजीनियरिंग मार्वल के एक और नमूने को जल्द ही पूरी दुनिया के सामने पेश करने जा रहा

चीन
चीन अपने इंजीनियरिंग मार्वल के एक और नमूने को जल्द ही पूरी दुनिया के सामने पेश करने जा रहा है। दरअसल चीन इन दिनों दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण करवा रहा है और इसे इसी साल खोला भी जा सकता है। इस पुल का नाम हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज रखा गया है और बनने से पहले ही यह चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में पुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देखकर लोग अपनी सांसें रोकने को मजबूर हो रहे हैं। यह पुल देश के ग्रामीण इलाकों में संपर्क स्थापित करने के अलावा प्रमुख पर्यटक आकर्षण भी होगा।

ये भी पढ़ें :  दक्षिण कोरियाई सरकार ने औपचारिक रूप से ऐलान किया कि राष्ट्रपति चुनाव 3 जून को होगा

द मेट्रो के मुताबिक इस पुल को बनाने में लगभग 280 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं। पुल की लंबाई की बात करें तो यह लगभग एक मील लंबा और एफिल टॉवर से लगभग 200 मीटर ऊंचा है। सबसे खास बात यह कि पुल के जरिए एक घंटे का रास्ता महज एक मिनट में तय किया जा सकेगा जिसे लोग चमत्कार का नाम भी दे रहे हैं। वहीं चीन ने इस पुल का निर्माण महज तीन साल पहले यानी 2022 में शुरू किया था और यह इस साल जून से खुलने के लिए भी तैयार है।

ये भी पढ़ें :  Chhattiagarh : राज्यपाल से एथलीट और पर्वतारोही आशा मालवीय ने की सौजन्य भेंट

‘सुपर प्रोजेक्ट’
इसके बारे में जानकारी देते हुए चीनी राजनीतिज्ञ झांग शेंगलिन ने बताया, "यह सुपर प्रोजेक्ट चीन की इंजीनियरिंग क्षमताओं को दुनिया के सामने पेश करेगी और गुइझोउ के विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनने के लक्ष्य को बढ़ावा देगी।” उन्होंने बताया कि इसके स्टील के ढांचे का वजन लगभग 22,000 मीट्रिक टन है जो तीन एफिल टावरों के बराबर है और इसे सिर्फ दो महीनों में स्थापित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें :  BJP 44th Foundation Day : 'ऐसा कोई भी काम नहीं जो पवन पुत्र नहीं कर सकते', पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी

वहीं चीफ इंजीनियर ली झाओ ने कहा है कि वह इसका हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस करते है। उन्होंने कहा, "मेरे काम को आकार लेते देखना, पुल को दिन-ब-दिन बढ़ते देखना और आखिरकार घाटी के ऊपर ऊंचा खड़ा होना मुझे उपलब्धि और गर्व की अनुभूति देता है।"

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment