एसआरएच वर्सेस पीबीकेएस आज होंगे आमने-सामने, पिच का कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा

हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला आज यानी शनिवार, 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। एसआरएच वर्सेस पीबीकेएस मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -पैट कमिंस और श्रेयस अय्यर- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। पंजाब की नजरें इस मैच को जीतकर वापस आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में अपनी जगह बनाने पर होगी। वहीं हार का चौका लगा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद वापस जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। हैदराबाद फिलहाल सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। आईए एक नजर डालते हैं एसआरएच वर्सेस पीबीकेएस पिच रिपोर्ट पर-

ये भी पढ़ें :  पाक रेंजर्स की टीम ने जवान को पकड़ा, रात में ही हुई दोनों देशों की फ्लैग मीटिंग, लौटाने से किया इनकार

SRH vs PBKS पिच रिपोर्ट-
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हाईस्कोरिंग मुकाबलों के लिए मशहूर है, मगर इस सीजन यहां जैसे-जैसे मैच खेले जा रहे हैं वैसे-वैसे स्कोरबोर्ड पर रनों की कमी देखने को मिल रही है। एसआरएच ने राजस्थान के खिलाफ सीजन के पहले ही मुकाबले में 286 रन बोर्ड पर लगाए थे, मगर उसके बाद लखनऊ के खिलाफ 200 रन भी नहीं बने और गुजरात के खिलाफ तो टीम के 150 तक पहुंचने में पसीने छूट गए। हालांकि आज के मैच में फैंस को एक बार फिर हाईस्कोरिंग मुकाबला मिलने की उम्मीद है। यहां टॉस जीतकर पहले टीमें बैटिंग करना पसंद करती है।

ये भी पढ़ें :  अर्थ के अभाव से जूझने वाली जयपाली के घर की अर्थव्यवस्था ही बदल गई

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम IPL रिकॉर्ड और आंकड़े
मैच- 80
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 35 (43.75%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 45 (56.25%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 30 (37.50%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 50 (62.50%)
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 160/3
प्रति विकेट औसत रन- 27.18
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 162.56

ये भी पढ़ें :  सरपंची ठेके पर देने वाली महिला सरपंच को किया बर्खास्त, 500 रुपए के स्टांप पर किया था एग्रीमेंट

SRH vs PBKS हेड टू हेड
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की भिंड़त अभी तक 23 बार हुई है जिसमें 16 मैच जीतकर एसआरएच ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं पंजाब को हैदराबाद के खिलाफ 7 जीत मिली है। इस सीजन पंजाब की टीम अलग दिखाई दे रही है। ऐसे में उनकी नजरें इस रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment