CM ने कहा-‘कई साधु संत BJP समर्थित’…BJP ने कहा-‘ये CM की संकुचित मानसिकता का परिचायक है…’

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 19 मार्च, 2023

 

 

हिन्दू राष्ट्र को लेकर रायपुर में साधु संतों की सभा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान देते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘यह मांग केंद्र सरकार से करनी चाहिए’। उन्होंने कहा कि बहुत सारे साधु संत भाजपा समर्थित हैं।

 

 

 

मुख्यमंत्री के बयान पर BJP ने कहा कि दुनिया संतो के बताए मार्ग पर चल रही है भूपेश संतो को मार्ग बताने का दुस्साहस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  CGPSC Breaking : CM के बयान पर गणेश शंकर का तंज-'अपनी ज़िम्मेदारी मत भूलें CM, जांच कराएं, न की राजनीति करें..' BJYM कल घेरेगा PSC ऑफिस

 

 

 

भाजपा ने कहा कि संतो का छत्तीसगढ़ आना हम सबका सौभाग्य,कांग्रेस ने संतो का हमेशा अपमान किया है। वहीं भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संतो के बताए मार्ग पर हमको चलना है, ना कि हमें संतो को मार्ग बताना है जो संतो को बताएं कि संत को क्या करना है? उसकी बुद्धि कितनी है इसका आकलन करना मुश्किल नहीं है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर में 'हिंदू राष्ट्र' को शंकराचार्य की न!...बोले-'बिना प्रारुप कुछ भी कहना सम्भव नहीं..' साई बाबा मामले को लेकर दिया बड़ा बयान

 

CM के बयान पर पूर्व आईएएस और भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि सनातन परंपरा बाहुल्य देश भारत में प्रत्येक युग में साधु संतों का सदैव मान किया गया है। संत, ऋषि और साधु हमारी धरोहर हैं और इनका सम्मान हमारी संस्कृति रही है।

 

उन्होंने कहा कि संतों की पदयात्रा पर राजनैतिक टिप्पणी करना और उसे राजनैतिक रंग से देखना भूपेश बघेल जी की संकुचित मानसिकता दर्शाती है।

ये भी पढ़ें :  Breaking : चुनाव से सम्बन्धित बड़ी जानकारी आई सामने...मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वोटर्स को लेकर कही बड़ी बात...देखें Video 

 

 

CM ने कहा था-

 

https://newswriter.in/cm-bhupesh-baghel-said-about-the-assembly-of-sages-and-saints-he-is-going-to-trick-the-public-through-the-assembly/

 

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment