लखनऊ सुपर जाएंट्स VS चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 का 30वां मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में

लखनऊ

 इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन में लगभग आधे मैच हो गए हैं। टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच एक तरह से गुरु और शिष्य के बीच खेला जाएगा। ऋषभ पंत लखनऊ के कप्तान हैं तो दूसरी ओर, रुतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में उनके हीरो महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की कमान संभाल रहे हैं। धोनी की टीम 6 में से 5 मैच हार चुकी है और उसकी प्लेऑफ से बाहर होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, जबकि दूसरी ओर लखनऊ 6 में से 4 मैच जीतने के बाद आईपीएल 2025 पॉइंटस टेबल में चौथे नंबर पर है।

अगर लखनऊ के खिलाफ चेन्नई हारी मैच तो क्या होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अगर धोनी की टीम आज हारती है तो टूर्नामेंट उसके लिए एक तरह से नॉकआउट की तरह हो जाएगा। इसके बाद एक भी हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगा। अगर यह मैच हारती है तो उसके पास सिर्फ 7 मैच बचेंगे और वह 16 अंक तक पहुंच सकेगी।

ये भी पढ़ें :  भारतीय गेंदबाजों ने कोंस्टास के फॉरवर्ड डिफेंस में खामी को उजागर किया: ओ’कीफ

हालांकि, एक भी हार उसे 14 या उससे कम अंक के साथ टूर्नामेंट खत्म करने पर मजबूर करेगी। ऐसे में उसे या तो बाहर होना पड़ेगा या फिर दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।

अगर लखनऊ के खिलाफ चेन्नई जीती मैच तो क्या होगा?
अगर आज वह जीतने में कामयाब रहती है तो उसे संजीवनी मिलेगी और प्लेऑफ की रेस में वह बरकरार रहेगी। अभी उसके दो अंक हैं और अगर बचे सभी 8 मैच वह जीतती है तो उसके पास 18 अंक तक पहुंचने का मौका होगा। माना जाता है कि 16 या उससे अधिक पॉइंट लेकर टीमें आसानी से प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाबी हासिल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें :  भारतीय बैडमिंटन संघ पेरिस 2024 के भारतीय पदक विजेता पैरा-शटलरों को कुल 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देगा

LSG vs CSK पिच रिपोर्ट-

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह सीजन का चौथा मुकाबला है। एलएसजी ने लाल मिट्टी की पिच पर पंजाब किंग्स की मेजबानी करने के बाद अगले दो मुकाबले मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के खिलाफ काली मिट्टी पर खेले थे। आज LSG vs CSK मैच पिच नंबर-5 पर खेला जाना है जो मिश्रित मिट्टी की सतह है। मिश्रित मिट्टी की सतह खेल को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाती है, इस पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मदद मिलती है। ऐसे में आज का मुकाबला अधिक रोमांचक होने की संभावना है। लखनऊ में अभी तक खेले गए तीन में से दो मैच चेजिंग टीम जीती है। आज के मैच में भी टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बॉलिंग करना पसंद करेगा। रात में ड्यू भी मैच पर असर डाल सकती है।

ये भी पढ़ें :  अमित गुप्ता आईटी दिग्गज टेक महिंद्रा के कंट्री हेड हैं, 1 जनवरी से ही वह जेल में बंद हैं, परिवार ने सरकार से मांगी मदद

इकाना स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े

मैच- 17

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 8 (47.06%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 8 (47.06%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 10 (58.82%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 6 (35.29%)

बिना परिणाम वाले मैच- 1 (5.88%)

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 177/2

प्रति विकेट औसत रन- 26.10

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 168.82

LSG vs CSK हेड टू हेड

लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में कुल 5 बार भिड़ंत हुई है जिसमें तीन मैच जीतकर एलएसजी ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं सीएसके को लखनऊ के खिलाफ सिर्फ एक ही जीत मिली है, वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment