आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा, जवानों से करेंगे मुलाकात, CRPF के रेजिंड डे में होंगे शामिल…

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, बस्तर, 24 मार्च, 2023

बस्तर। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दौरा है। केंद्रीय मंत्री CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शमिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे है। कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां जोरों से चल रही है। गृह मंत्री बस्तर पहुंचकर सबसे पहले दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे। फिर करणपुर पहुंचकर शाम को जवानों से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह CRPF के 85वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में देशभर के सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे और नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से बातचीत करेंगे। 23 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है इस दौरान वे भाजपा नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बन सकती है। प्रदेश के नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment