कमल हासन और मणिरत्नम के साथ काम करना सपना सच होने जैसा : जोजू जॉर्ज

चेन्नई,

मलयालम फिल्म स्टार जोजू जॉर्ज का कहना है कि कमल हासन और मणिरत्नम के साथ काम करना उनके लिये सपना सच होने जैसा है। जोजू जार्ज ने मणिरत्म के निर्देशन में बनी फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन के साथ काम किया है। फिल्म ठग लाइफ का पहला गाना जिंगुचा हाल हीं में रिलीज हुआ है। गाने के रिलीज के दौरान जोजू जार्ज ने कहा,हर कलाकार का सपना मणिरत्नम और कमल हासन के साथ काम करना होता है। इसलिए यह सपना सच होने जैसा है। इस टीम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। आप सभी की तरह मैं भी इसे देखने के लिए उत्साहित हूं।

ये भी पढ़ें :  शुक्रवार 08 अगस्त 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल

जोजू जॉर्ज ने कहा,मैं सिनेमा का छात्र हूं। मैं देखना चाहता हूँ कि कमल सर क्या करते हैं और उनसे सीखना चाहता हूं। उन्हें देखना भी ‘प्यार’ जैसा है और इसलिए मैं कहता रहता हूँ ‘आई लव यू। ’ आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन कमल सर के आईपैड पर 400 से ज़्यादा स्क्रिप्ट हैं। ऐसे दिग्गजों के बीच बैठना मुझे खुशी देता है। मैं मणि सर से भी बहुत सारे सवाल पूछता रहता हूँ और मैंने उनसे भी बहुत कुछ सीखा है। कमल और मणि रत्नम के साथ काम करना नर्वस करने वाला था।

ये भी पढ़ें :  अनूप जलोटा बोले 'बिश्नोई समाज से माफी मांग लें सलमान खान'

गौरतलब है कि फिल्म ठग लाइफ को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है। फिल्म ठग लाइफ, तीन दिग्गज मणि रत्नम, कमल हासन और ए.आर. रहमान के साथ पहली बार एक साथ आने के कारण इतिहास बनाने के लिए तैयार है। फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के कलाकार नज़र आएंगे, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी मल्टी-स्टारर फिल्मों में से एक बनाता है। कमल हासन, मणि रत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत निर्मित फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, नासिर, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर अली फजल, वैयापुरी और अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं। यह फिल्म 05 जून को दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें :  13 जनवरी को फिल्म नागबंधम से 'रुद्र' के किरदार का होगा अनावरण

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment