CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम! रायपुर में डरा रहा, 450 नए केस, इतने लोगों की मौत

 

 

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, 16 अप्रैल, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 450 नए मरीज मिले हैं। और 3 लोगों की मौत भी हो गई है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1761 हो गई है। रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 के पार है। जबकि दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार है। पॉजिटिविटी दर 10.40 फीसदी पहुंच गई है। जिन 3 लोगों की मौत हुई है वह राजनांदगांव, बिलासपुर और रायपुर के थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक को-मॉर्बिडिटी यानी कोरोना के साथ किसी अन्य गंभीर बीमारी की वजह से ये मौतें हुई हैं। इन आंकड़ों के अलावा औसत पॉजिटिविटी दर 10.40% हो गई है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में को-मॉर्बिडिटी के साथ 3 मरीजों के मौत की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें :  ईडी की कार्यवाही भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा- छग कांग्रेस

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 55 मरीज रायपुर में मिले हैं। जबकि सूरजपर से 36 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी तरह बिलासपुर में 31, राजनांदगांव में 29 मरीज, धमतरी 27 और कांकेर में 27-27 केस, दुर्ग और कोरिया में 26-26, कोंडागांव, सरगुजा, बेमेतरा में 25-25 मरीज मिले हैं। महासमुंद में 21,बलौदा बाजार में 16 , गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 12, रायगढ़ में 11 केस, दंतेवाड़ा में 10, बालोद में 9 मरीज, कोरबा में 6 गरियाबंद में 5 कबीरधाम में 5, जशपुर में 5 और सुकमा में 5 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बलरामपुर में 4, नारायणपुर में 4, जांजगीर-चांपा में 3 और बीजापुर में1 मरीज मिला है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment