Chhattisgarh : गौरेला में घर में घुसा ब्लैक कोबरा, स्नैक रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा

 

उर्वशी मिश्रा, गौरेला, 18 अप्रैल, 2023

गौरेला के ज्योतिपुर में बीते रात संजीव कुमार दास के मकान में 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा किचन में घुस गया। यह देख के मकान में रहने वाले लोग भी घबरा गए। बाद में सांप को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर द्वारिका कोल को बुलाया गया। ब्लैक कोबरा किचन में 14 इंच की मोटी दीवार के अंदर जा घुसा था। मौके पर पहुंच स्नेक कैचर द्वारिका कोल और उनके साथी ने दीवार को धीरे धीरे तोड़ा ताकि कोबरा को किसी तरह की चोट न पहुँचे।

ये भी पढ़ें :  CG Teacher Appointment Letter : राजीव युवा मितान सम्मेलन कल, दो हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

4-5 घंटे मशक्कत के बाद सांप को किया गया काबू

कोबरा को करीब 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। ब्लैक कोबरा की लम्बाई करीब 5 फीट थी जिसे पकड़कर स्नेक कैचर के द्वारा जंगल में छोड़ा गया हैं, तब जाकर घरवालों ने राहत की सांस ली हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment