मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या बढ़ी, भीषण गर्मी में घास सूखने से आसानी से बाघ के दीदार

सिवनी
आजकल गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में भीषण गर्मी के बाद भी पर्यटक टाइगर रिजर्व की ओर रुख कर कर रहे हैं. पर्यटकों का सपना होता है कि नेशनल पार्क में घूमने के दौरान बाघ दिख जाए. बाघ के साथ ही अन्य दुर्लभ वन्य जीव भी देखने की इच्छा सैलानी रखते हैं. सिवनी जिला स्थित पेंच नेशनल पार्क में भी सैलानियों की संख्या बढ़ गई है. सुबह से लेकर शाम तक पर्यटक टाइगर रिजर्व में समय बिताकर सुकून महसूस कर रहे हैं. जिप्सी में सफारी के दौरान विभिन्न वन्यजीव देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :  इंदौर में 17. 5 Km लंबे कॉरिडोर पर चलाई जाएगी मेट्रो रेल, शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा

बाजीराव बाघ सामने से आया तो रोमांचित हुए सैलानी

रविवार को भी पेंच नेशननल टाइगर पार्क में बड़ी संख्या मे सैलानी पहुंचे. भीषण गर्मी में दोपहर के वक्त तो सैलानी पेड़ों की घन छांव या रेस्टोरेंट में विश्राम करते हैं लेकिन धूप थोड़ा ढलते ही टाइगर रिजर्व में सैर करने लगते हैं. रविवार को सैलानी नेशनल पार्क में घूम रहे थे कि सामने से एक बाघ आता हुआ दिखाई दिया. भीषण गर्मी के कारण ये बाघ काफी थका हुआ और छांव की तलाश में चहलकदमी कर रहा था. बाघ देखते ही सैलानियों में रोमांच भर गया. सभी ने अपने मोबाइल में इस टाइगर की तस्वीर व वीडियो कैद किया.

ये भी पढ़ें :  एक दिन में 100 से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही

पेंच टाइगर रिजर्व में ये बाघ व बाघिन आकर्षण के केंद्र

रविवार को पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों ने बाघ बाजीराव का दीदार किया. ये बाघ पर्यटकों का सबसे पसंदीदा है. बाघ बाजीराव नेशनल पार्क की पगडंडी पर आराम से चल रहा था. कैमरे में ये दृश्य कैद करने के बाद सैलानियों ने कहा "उनकी तमन्ना पूरी हो गई. उन्होंने सोचा था कि शायद ही उनका पसंदीदा बाघ से सामना होगा. लेकिन ऐसा लगता है कि सपना सच हो गया." बता दें कि इन दिनों पेंच टाइगर रिजर्व पर्यटकों से फुलहाउस चल रहा है. बीजामट्टा बाघिन, पाड़देव बाघिन, लक्ष्मी बाघिन, काला पहाड़ बाघिन, एल मार्क व स्वास्तिक बाघ भी सफारी के दौरान पर्यटकों को कोर क्षेत्र में देखने को मिलते हैं.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment