VHP ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भेजा कानूनी नोटिस, बजरंग दल को बदनाम करने का लगाया आरोप, मांगा 100 करोड़ का हर्जाना

 

राधेश्याम मिश्रा, न्यूज राइटर, नई दिल्ली, 07 मई, 2023

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर अपनी पार्टी के कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र में बजरंग दल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया है। साथ ही 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।

विहिप की चंडीगढ़ इकाई और उसकी युवा शाखा बजरंग दल ने चार मई को नोटिस जारी कर 14 दिनों के भीतर हर्जाने की मांग की है। इस संबंध में भेजे गए प्रश्नों पर कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें :  BJP का अब छत्तीसगढ़ में बुलडोजर अवतार.... बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमारी सरकार बनी, तो यहां भी अपराधियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर'

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा कि वह जाति और धर्म के नाम पर समुदायों में नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों जैसे बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी ने वादा किया कि कार्रवाई में ऐसे संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध शामिल होगा।

ये भी पढ़ें :  Kolkata Rape Case : आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ़िक टेस्ट करा सकती है CBI..BJP करेगी प्रदर्शन, सौरभ गांगुली देंगे धरना, जानें आज का पूरा अपडेट 

विहिप के वकील और इसके कानूनी प्रकोष्ठ के सह-प्रमुख साहिल बंसल ने खरगे को भेजे कानूनी नोटिस में आरोप लगाया कि आपने घोषणापत्र के पृष्ठ-10 में विश्व हिंदू परिषद के सहयोगी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करके और उसकी तुलना प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से की। इसी तरह के आतंकवादी संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से करने के लिए मानहानिकारक बयान दिए।

ये भी पढ़ें :  चीनी सैनिकों को दिवाली पर मिठाई, डेमचोक में गश्त शुरू; LAC पर कितने बदले हालात

बंसल ने कहा कि बजरंग दल पूरी तरह से धर्म और मानव जाति की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा,अपमानजनक बयान के कारण मेरे मुवक्किल की प्रतिष्ठा को पहुंचे नुकसान की भरपायी के लिए हर्जाना दिया जाए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment