BPSC शिक्षिका की भीषण सड़क हादसे में नवजात बच्चे सहित मौत

कटिहार

बिहार के कटिहार जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां ऑटो और हाइवा की सीधी भिड़ंत में BPSC शिक्षिका और उसकी गोद में बैठी बेटी की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें :  महिला प्रेमी के इश्क में इस कदर पागल हो गई की पति की कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुशियारी के समीप की है। बताया जा रहा है कि मृतका अपनी मां और नवजात बेटी के साथ प्राणपुर से कटिहार की ओर ऑटो से आ रही थी। इसी दौरान ऑटो की हाइवा के साथ भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में BPSC शिक्षिका और उसके बच्चे की मौत हो गई जबकि ऑटो सवार तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें  इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें :  सीएम योगी की सम्भल को 659 करोड़ की सौगात, सभी तीर्थ और परिक्रमा मार्ग होंगे पुनर्निर्मित

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने हाइवा को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान सिंपल कुमारी के रूप में हुई, जिन्होंने प्राणपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, केवाला में बतौर शिक्षिका अपना योगदान दिया

ये भी पढ़ें :  मिशन शक्ति 5.0: व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद से बेटियों का बढ़ा आत्मविश्वास

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment