लीग स्टेज टॉप-2 में खत्म करने का मतलब अगले 2 मैच जीते तो IPL चैंपियन, क्या मुंबई इंडियंस कर पाएगी?

नई दिल्ली
आईपीएल 2025 की प्लेऑफ टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं। अब लीग चरण के बाकी मैचों के परिणाम से उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन बाकी बचे लीग मैचों की अहमियत कम नहीं हुई है। उनसे तय होगा कि लीग चरण खत्म होने पर टॉप 2 की टीमें कौन सी होंगी। टॉप-2 में रहकर लीग चरण खत्म करने का अलग ही सुख है। उसके बाद सिर्फ एक मैच जीतिए और सीधे फाइनल में। यानी टॉप की 2 टीमों में से कोई भी अगर अगले दौर के 2 मैच जीत लिए तो आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा। क्या 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टॉप 2 में पहुंच सकती है? अगर हां तो कैसे?

ये भी पढ़ें :  महिला प्रीमियर लीग का 11वां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच, मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

लीग चरण को टॉप 2 में रहकर खत्म करने का क्या है फायदा?
प्लेऑफ में पहुंची हर टीम यही चाह रही होगी कि वह लीग चरण खत्म होने पर किसी तरह पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह बना ले। इसकी वजह ये है कि टॉप-2 का अपना एक खास ही फायदा होता है। अगर इनमें से कोई भी टीम अगले चरण के 2 मैच जीत गई तो आईपीएल 2025 की चैंपियन बन जाएगी। टॉप की दोनों टीमें आपस में 29 मई को क्वालिफायर खेलेंगी। इसमें जो भी टीम जीती वह सीधे फाइनल में पहुंच जाती है। क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है। वह एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम से फिर क्वालिफायर 2 का मुकाबला खेलती है। उसमें जो टीम जीतती है वह फाइनल में क्वालिफायर 1 की विजेता से भिड़ती है।

ये भी पढ़ें :  सिर्फ 100 रुपये में वर्ल्ड कप का टिकट! ICC का अब तक का सबसे सस्ता टूर्नामेंट

पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप 4
आईपीएल 2025 में जो 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं, वो हैं- गुजरात टाइटंस (18 अंक), आरसीबी (17 अंक), पंजाब किंग्स (17 अंक) और मुंबई इंडियंस (16 अंक)।

मुंबई इंडियंस की टॉप 2 में कैसे अब भी बन सकती है जगह?
मुंबई इंडियंस 16 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। उसका सिर्फ 1 मैच बचा है। टॉप पर मौजूद गुजरात का भी 1 मैच बचा है। तीसरे और चौथे पर मौजूद आरसीबी और पंजाब किंग्स के 2-2 मैच बचे हैं। आरसीबी तो शुक्रवार को एसआरएच से भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस का टॉप 2 में पहुंचना अब उसके हाथ में नहीं है। उसके हाथ में ज्यादा से ज्यादा यह है कि वह 26 मई को पंजाब किंग्स को शिकस्त दे, जिससे उसके अंक 18 हो जाएं। इसके अलावा उसे प्लेऑफ की बाकी टीमों के अगले मैचों के नतीजे पर निर्भर होना पड़ेगा। एमआई के टॉप 2 में पहुंचने के लिए उसका पंजाब किंग्स से हर हाल में जीतना जरूरी है। इसके अलावा अगर फिलहाल टॉप 3 में मौजूद टीमों में से कम से कम 2 टीमें ऐसी हों जो 18 से ज्यादा अंक हासिल नहीं कर पाएं, तभी मुंबई इंडियंस टॉप 2 में पहुंच पाएगी।

ये भी पढ़ें :  साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया : टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का तोहफा, क्वेना मफाका-डेवाल्ड ब्रेविस वनडे टीम में शामिल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment