Breaking : #चलबो_गोठान_खोलबो_पोल अभियान के तहत गौठानों में पहुंचे BJP नेता गणेश शंकर मिश्रा…भ्रमण के बाद किया बड़ा खुलासा

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 21 मई 2023

 

 

इन दिनों गौठान मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी गौठानों में पहुंचकर वहां की वास्तविकता को सामने रखते हुए राज्य सरकार पर निशाना साध रही है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है कि राज्य के जिन गौठानों को समृद्ध बनाने की बात सरकार ने कही थी, उसकी हालत बेहद बुरी है और उसकी वजह से गौवंशों की स्थिति दयनीय होती जा रही है।

ये भी पढ़ें :  कर्नाटक बड़े बदलाव के आसार, कांग्रेस बदल सकती है CM; खरगे के नाम की भी अटकलें

 

 

इसी कड़ी में आज भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा ने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ #चलबो_गोठान_खोलबो_पोल अभियान के अंतर्गत आज रायपुर ज़िले के ग्राम सारागाँव, गिधोरी, बेलदार, सिवनी और बुड़ेनी के गोठानों में जाकर वास्तिविक स्थिति का अवलोकन किया तथा स्थानीय साथियों से चर्चा करते हुए अव्यवस्था को सामने रखा।

ये भी पढ़ें :  15 अगस्त की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देश के नाम संबोधन, बोलीं- हमारी सबसे बड़ी पहचान है भारत का नागरिक होना

 

 

 

इस दौरान गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि राज्य में कहीं ना गोबर ख़रीदी चल रही, ना ही कोई गौवंश के रहने के संकेत मिले हैं। उन्होंने भ्रमण के दौरान के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि एक गौठान में ताला जड़ा था, गोबर खाद बनाने के लिए बने पिट ख़ाली पड़े हैं, जिनमें शराब की बोतलें पड़ी थी। गौठान भ्रष्टाचार के साथ-साथ असामाजिक तत्वों का अड्डा भी बन गया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-विधानसभा में उठा अस्पतालों की फायर सेफ्टी का उठा मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- ऑडिट के साथ जांच कमेटी गठित

 

 

भ्रमण के दौरान भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गोठान की आड़ में किया गया ₹1300 करोड़ का बड़ा भ्रष्टाचार अब उजागर हो रहा है। इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment