आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा घमासान

नई दिल्ली
आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2025 सीजन के अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं, ऐसे में मैच नंबर 68 प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने खराब शुरुआत के बावजूद अपने पिछले चार मैचों में से तीन में जीत के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इस सीजन में लय हासिल करने में विफल रही है और 13 मैचों में से पांच जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें :  WTC 2025 फाइनल का आज फैसले का दिन, जीतने पर साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा कितना इनाम?

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पांच में उसे जीत मिली है। टीम पॉइंट्स टेबल में 11 अंक के साथ आठवें स्थान पर है।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment