महाकाल की नगरी में बनेगा एयरपोर्ट, AAI ने 241 एकड़ जमीन और मांगी, सरकार-एएआई के बीच करार आज

उज्जैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को मध्यप्रदेश आगमन से पहले उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर बड़ा फैसला होने जा रहा है। आज 30 मई, शुक्रवार को राज्य सरकार के विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के बीच उज्जैन एयरपोर्ट के विकास को लेकर तीन महत्वपूर्ण अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे। इस अवसर पर एएआई के चेयरमैन विपिन कुमार और विमानन विभाग के आयुक्त चंद्रमौलि शुक्ला उपस्थित रहेंगे।

241 एकड़ जमीन की मांग, फिलहाल 95 एकड़ उपलब्ध
एयरपोर्ट परियोजना के लिए एएआई ने कुल 241 एकड़ जमीन की मांग की है, जबकि वर्तमान में केवल 95 एकड़ भूमि उपलब्ध है। सरकार शेष भूमि के इंतजाम को लेकर कार्य योजना पर तेजी से काम कर रही है। सरकार और एएआई के बीच तीन अहम अनुबंध होंगे। इसमें निर्माण कार्य को लेकर समझौता, संचालन व रखरखाव (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) को लेकर करार और वैधानिक अनुमतियों के लिए एएआई को अधिकृत करने संबंधी अनुबंध शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  सर्किल रेट वृद्धि पर क्रेडाई के सक्षम नेतृत्व की प्रभावी पहल, वृद्धि स्थगित, स्थायी समाधान का आश्वासन

दतिया एयरपोर्ट से दो नई उड़ानें
प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे। यह मध्यप्रदेश का आठवां एयरपोर्ट होगा, जिसे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत विकसित किया गया है। यहां से खजुराहो और भोपाल के लिए 72 सीटर विमानों की नियमित दो उड़ानें शुरू की जाएंगी।

30 मई को होगा ऐतिहासिक समझौता

राज्य सरकार के विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच 30 मई को तीन महत्वपूर्ण अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे। ये अनुबंध एयरपोर्ट के निर्माण, संचालन, और देखरेख से जुड़े हैं।
उज्जैन एयरपोर्ट के लिए 241 एकड़ जमीन की मांग

ये भी पढ़ें :  इंदौर-हजरत निजामुद्दीन और डॉ. अंबेडकर नगर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन, इससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी

वर्तमान में उज्जैन में एयरपोर्ट के लिए 95 एकड़ जमीन उपलब्ध है, लेकिन एएआई ने इस परियोजना के सुचारु संचालन और विस्तार के लिए 241 एकड़ अतिरिक्त भूमि की मांग की है। यह ज़मीन उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू किया जाएगा।

किन मुद्दों पर हुआ करार?

इस समझौते में तीन प्रमुख अनुबंध शामिल होंगे-

एयरपोर्ट निर्माण :

एयरपोर्ट की आधारभूत संरचना, रनवे, टर्मिनल और अन्य सुविधाओं के निर्माण को लेकर यह करार होगा।

संचालन और रखरखाव :

एयरपोर्ट का संचालन और दीर्घकालीन रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए यह अनुबंध होगा।

ये भी पढ़ें :  थाना बड़ा मलहरा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी करते तस्कर को किया गिरफ्तार

वैधानिक अनुमतियां :

राज्य सरकार एएआई को आवश्यक कानूनी और पर्यावरणीय अनुमतियाँ प्राप्त करने के लिए अधिकृत करेगी।

उज्जैन एयरपोर्ट क्यों महत्वपूर्ण?

     -महाकालेश्वर मंदिर जैसे विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल के पास पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
    -इंदौर से हवाई यातायात का बोझ घटेगा
    -रोजगार और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा
    दतिया को मिलेगी नई हवाई सेवा

प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। यह मध्यप्रदेश का आठवां एयरपोर्ट होगा, जिसे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत विकसित किया गया है। यहां से दो नई उड़ानों की शुरुआत की जाएगी-

दतिया से खजुराहो
दतिया से भोपाल

(72 सीटर विमान, रोज़ाना सेवा)

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment