जयपुर की अदालतों पर बम धमकी, खाली कराई मेट्रो कोर्ट

जयपुर

जयपुर में फिर से बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इस बार धमकी जयपुर की दो बड़ी अदालतों पर आई है जयपुर मेट्रो कोर्ट और ज्योति नगर की फैमिली कोर्ट। धमकी वाला ई मेल मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। अदालतों को खाली करा लिया गया और बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड ने जगह जगह तलाशी शुरू कर दी।

जयपुर मेट्रो कोर्ट के जज पवन कुमार ने पुलिस कमिश्नर को इस ई मेल की जानकारी दी। बताया गया कि धमकी वाला ई मेल 29 मई की सुबह 4:49 बजे आया था, लेकिन कोर्ट बंद होने की वजह से इसे 30 मई सुबह करीब 8:15 बजे पढ़ा गया। ई मेल में साफ लिखा था कि 30 मई दोपहर 2 बजे तक जयपुर मेट्रो कोर्ट और ज्योति नगर फैमिली कोर्ट में बम फटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  Today Weather Update : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सूचना मिलते ही तुरंत मेट्रो कोर्ट को खाली कराया गया और वहां अच्छी तरह से तलाशी ली गई। लगभग एक घंटे बाद परिसर को सुरक्षित घोषित कर दिया गया। वहीं, ज्योति नगर फैमिली कोर्ट में तलाशी का काम अभी भी जारी है। यह पहली बार नहीं है जब जयपुर को ऐसी धमकी मिली हो। पिछले कुछ हफ्तों में कई धमकी भरे मामले सामने आए हैं। 8, 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी। 13 मई को आए धमकी वाले मेल में एक रेप पीड़िता को न्याय देने की भी मांग की गई थी।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-बीकानेर में कृषि विभाग का छापा, नकली उर्वरक के 305 कट्टे जब्त

9 मई को जयपुर मेट्रो को उड़ाने की धमकी भी मिली थी। इसमें "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के बाद मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को उड़ाने की बात कही गई थी। लेकिन इन सभी मामलों में जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। लगातार मिल रही इन धमकियों से प्रशासन और खुफिया एजेंसियां चिंतित हैं। अब सवाल ये है कि ये धमकी कौन दे रहा है और क्यों? पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भेजने वाले की खोज कर रही है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर में कौन करवाएगा आईपीएल मैच? आठ महीनों से एडहॉक के जिम्मे कामकाज: चांदना

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment