सीएम भूपेश बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र, बिलासपुर को उड़ान -5 योजना में जल्द जोड़ने किया अनुरोध

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 11 जून, 2023

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागर विमानन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर को उड़ान -5 योजना में जोड़ने हेतु जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इससे अंचल के लोगों को देश के अन्य भागों में आने-जाने की सुविधा मिले और क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहायता मिल सके।

 

बिलासपुर राज्य का दूसरा महत्वपूर्ण शहर

ये भी पढ़ें :  एलन मस्क की कंपनी मंगल ग्रह से संपर्क में अहम भूमिका निभायेगी, नासा के लिए लगाएगी खास सैटेलाइट

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि यह जानकारी प्राप्त हुई है कि केन्द्रीय विमानन मंत्रालय ने बिलासपुर नगर को उड़ान -5 योजना में शामिल नहीं किया है। बिलासपुर अंचल के लोगों में केंद्र सरकार के इस निर्णय से निराशा एवं गुस्सा देखा जा रहा है। सीएम बघेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा महत्वपूर्ण शहर है। छत्तीसगढ़ का उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्थित होने के कारण भी यहां नियमित हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।

ये भी पढ़ें :  Hanuman Janmotsav 2023 : कटगी में आज धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमान जन्मोत्सव...पंडित भुनेश्वर से जानिए भगवान श्री राम के बिना हनुमान की पूजा क्यों है अधूरी?

मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा डीजीसीए तथा केन्द्रीय विमानन मंत्रालय के परामर्श से बिलासपुर एयरपोर्ट में नियमित हवाई सेवा आरंभ करने के उद्देश्य से टर्मिनल भवन, रनवे विस्तार, सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने छत्तीसगढ़ राज्य के बजट से 45 करोड़ रुपये व्यय किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarhiya Olympics : राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू... सीएम बघेल ने किया उद्घाटन... 10 जनवरी को होगा समापन

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के अथक प्रयासों से बिलासपुर को देश के एयर लिंक से जोड़ा गया तथा वहां से जबलपुर, नई दिल्ली, प्रयागराज, इन्दौर इत्यादि हेतु हवाई सेवाएं प्रारम्भ की गयी थी। बिलासपुर आने एवं जाने वाले सभी विमानों में यात्रियों की संख्या उत्साहवर्धक थी किन्तु अज्ञात कारणों से बाद में इन्दौर की विमान सेवा बन्द कर दी गयी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment