इंदौर की रफ्तार, अब मेट्रो के साथ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इंदौर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर शहर के विकास की रफ्तार को अब मेट्रो ट्रेन का साथ मिल गया है। विकास अब मेट्रो ट्रेन की रफ्तार से होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को इंदौर में मेट्रो ट्रेन का सफर कर इस ऐतिहासिक और आनंदपूर्ण पल का अनुभव लिया।

ये भी पढ़ें :  नगरीय निकायों को कम्प्यूटरीकृत करने के लिये वेब आधारित ई-नगरपालिका 2.0

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेट्रो ट्रेन की सुविधाओं, तकनीकी व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का खुद अवलोकन और अनुभव करते हुए सोशल मीडिया 'एक्स' पर इस अवसर को इंदौर शहर के लिए अत्यंत गर्व का क्षण बताया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेट्रो के यात्रियों के साथ फोटो भी खिंचवाए।

ये भी पढ़ें :  व्यवसायिक पाठयक्रम संस्थानों में प्रवेश दिलाने के लिये सुपर-100 योजना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेट्रो से यात्रा के दौरान शहर के मनोरम दृश्यों का अवलोकन किया और जनप्रतिनिधियों से जानकारी भी ली।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment