कब- कब आधार कार्ड में हुआ अपडेट, ऐसे करें पता

नई दिल्ली

आधार कार्ड में लोग जरूरत पड़ने पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, अड्रेस आदि बदलवाते हैं। इसे जारी करने वाली संस्‍था यूनिक आइडेंटिफ‍िकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI लोगों को यह सुविधा देती है कि वो अतीत में बदली गईं डिटेल्‍स के बारे में जान पाएं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड में कब-कब अपडेट किया गया है तो यूआईडीएआई की वेबसाइट या एमआधार ऐप की मदद से यह पता लगवा सकते हैं। यह फीचर बेहद काम का है। अगर कोई ऐसा अपडेट आपके आधार कार्ड में हुआ है, जो आपसे संबंधित नहीं है, तो उसका पता आसानी से चल जाएगा और आप सही अपडेट करवा सकेंगे।

ये भी पढ़ें :  तेजस के इंजन मिलने पर बनी सहमति, वायु सेना को जल्द मिलेगी 83 विमानों की खेप: HAL

आधार अपडेट हिस्‍ट्री से क्‍या पता चलता है
आमतौर पर आधार अपडेट हिस्‍ट्री से कोई व्‍यक्ति जान सकता है कि उसने कितनी बार अपना नाम बदलवाया है। कितनी बार अड्रेस में चेंज कराया है। कितनी बार मोबाइल नंबर और कब फोटो अपडेट कराई है। इसके अलावा डेट ऑफ बर्थ में बदलाव का पता भी हिस्‍ट्री से चल जाता है।

आधार अपडेट हिस्‍ट्री को ऐसे करें ऑनलाइन चेक
    स्‍टेप 1 : यूआईडीएआई वेबसाइट या एमआधार पर लॉगइन करने के बाद ‘माईआधार’ में क्लिक करें और ‘अपडेट योर आधार’ सेक्‍शन के अंदर ‘आधार अपडेट हिस्‍ट्री’ ऑप्‍शन में जाएं।
    स्‍टेप 2 : अगले स्‍टेप में आपको अपनी आधार डिटेल्‍स या वर्चुअल आईडी डालनी होगी।
    स्‍टेप 3 : आधार डिटेल्‍स सबमिट करने के बाद ‘सेंड ओटीपी’ का विकल्‍प आएगा। उसके लिए आपको अपना रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। ओटीपी आते ही उसे एमआधार ऐप पर डालें।
    स्‍टेप 4 : ओटीपी एंटर करने के बाद क्‍लिक बटन दबाएं। इसके बाद आपको आधार अपडेट्स दिखाई देने लगेंगे।

ये भी पढ़ें :  शेयर बाजार में आज भी मजबूती देखने को मिल रही, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,650 के पार

आधार कार्ड हिस्‍ट्री पीडीएफ को कैसे डाउनलोड करें
आपके आधार कार्ड में जब भी बदलाव किया गया है, उससे जुड़ी हिस्‍ट्री को पीडीएफ फॉर्मेट में ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

    सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट में जाकर माई आधार पर क्लिक करें।
    आधार अपडेट हिस्‍ट्री पर क्लिक करें। वहां आपको सभी अपडेट्स दिखाई देने लगेंगे।
    आधार अपडेट हिस्‍ट्री पेज पर एकदम दायें कोने में आपको तीन डॉट नजर आएंगे, उन पर क्‍ल‍िक करें।
    प्रिंट ऑप्‍शन को सिलेक्‍ट करें और उसे पीडीएफ फॉर्मेट में अपने कंप्‍यूटर या मोबाइल पर सेव कर लें। आप चाहें तो स्‍क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  माता चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्र को लेकर सुरक्षा बढ़ी, तीर्थयात्रियों के लिए कड़े इंतजाम

आधार अपडेट हिस्‍ट्री के फायदे
आधार अपडेट हिस्‍ट्री से आपको यह जानने में मदद मिलती है कि आपने इस अहम डॉक्‍युमेंट में कब-कब बदलाव करवाया। अगर कोई बदलाव आपने नहीं कराया या किसी चेंज में कुछ गलती है तो आप डॉक्‍युमेंट को दोबारा अपडेट करा सकते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment