वरुण बडोला ने बोला – एकता कपूर ने कर दी टीवी इंडस्ट्री बर्बाद , बस पैसे से मतलब

मुंबई

टीवी एक्टर वरुण बडोला कई सालों से भारतीय टेलीविज़न पर एक जाना-माना नाम रहे हैं और हाल ही में उन्होंने स्ट्रीमिंग पर भी काम करना शुरू किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में वरुण ने भारतीय टेलीविज़न की स्थिति के बारे में बात की और पिछले कुछ सालों में इस माध्यम पर एकता कपूर के राज करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एकता से इस बारे में बात की थी कि वह किस तरह के शो बना रही हैं, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि वह सुनने को तैयार नहीं हैं।

एकता कपूर के बारे में अपनी बात रखते हुए वरुण ने 'ज़िंदगी विद ऋचा' यूट्यूब चैनल पर कहा, 'टीवी पर कंटेंट को खराब करने से ज़्यादा, एकता कपूर ने भारतीय टेलीविज़न का चेहरा बदल दिया, चाहे वह अच्छे के लिए हो या बुरे के लिए। वह लगातार मज़बूत होती गईं क्योंकि शो पैसे कमा रहे थे। हमारी इंडस्ट्री में जब कॉर्पोरेट शामिल होते हैं, तो उन्हें कला की परवाह नहीं होती, वे सिर्फ़ पैसे कमाना चाहते हैं। एकता ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर आप अपने तरीके से शो बनाना चाहते हैं, तो अपना पैसा लगाएं और बनाएं और वह गलत नहीं थीं। आपको बहुत ज़्यादा दबाव से निपटना पड़ता है।'

ये भी पढ़ें :  रियलमी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G

वरुण बडोला ने एकता कपूर पर निकाली भड़ास
वरुण बडोला ने कहा, 'जब लोग कहते हैं कि बी-टियर और सी-टियर के दर्शक ऐसे कंटेंट देखना पसंद करते हैं, तो मैं इससे सहमत नहीं हूं। जब डीडी पर अच्छे शो आए, तब भी लोग उन्हें देख रहे थे। लॉकडाउन में महाभारत और रामायण को खूब देखा गया। मुझे लगता है कि प्रतिगामी शो को लोग कॉमेडी के तौर पर देखते हैं। एकता ने एक अवसर देखा और उसने इसका फायदा उठाया। हम पांच, कोशिश… एक आशा उसके शो थे और मैंने स्टार प्लस की एक महिला से इस बारे में चर्चा की जो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के खिलाफ थी। वह शिक्षित थी और सोच रही थी कि क्या दर्शकों को इस तरह के कंटेंट दिखाना सही होगा। लेकिन उन्होंने उसकी बात को इग्नोर कर दिया और शो शुरू कर दिया।'

ये भी पढ़ें :  विवाह पंचमी पर करे केले के पेड़ की पूजा, 2 शुभ योगों का हो रहा निर्माण, मिलेगी असीम कृपा

एकता की परेशानी से कोई दिक्कत नहीं
आगे उनसे पूछा गया कि क्या ये कमेंट एकता को परेशान करेंगे, तो वरुण बडोला ने कहा, 'कहानी घर घर की के साथ सारे सेट एक जैसे दिखते थे लेकिन फिर भी उनकी बात नहीं मानी गई। और देखिए कैसे शो बहुत लोकप्रिय हो गए। बालिका वधू एक बेहतर शो था, इसमें अलग-अलग बातें थीं। लोग टीवी से प्रभावित होते हैं, इसलिए पहली बात जो हमें हमेशा बताई जाती थी, वह यह थी कि शो को इंट्रेस्टिंग होना चाहिए।'

ये भी पढ़ें :  PhonePe और Google Pay से बच्चों के दैनिक खर्चों को नियंत्रित करने के आसान तरीके

एकता ने बात नहीं सुनी
उन्होंने आगे कहा, 'शुरुआत में मैंने कंटेंट के संबंध में एकता से अपनी असहमति जताई लेकिन मुझे तब ही पता चल गया था कि वह ऐसी नहीं हैं जो मेरी बात सुनेंगी। मैं तब सिर्फ़ एक छोटा एक्टर था। उन्होंने एक मौके का लाभ उठाया और एक बिजनेस वुमन होने के नाते, उन्हें ऐसा करने का पूरा अधिकार था। मैं उनके एक भी शो से सहमत नहीं हूं, मैंने उनसे यहां तक कहा था कि मैं उनके शो के अलावा कुछ और करूंगा। कोशिश के बाद, 'अपहरण' तक मैंने बालाजी के साथ कुछ नहीं किया। वह जानती हैं कि मैं एक बहुत अलग मानसिकता वाला एक्टर हूं।'

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment