Balrampur News : घर बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा चार साल का मासूम, मौत

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, बलरामपुर, 25 जून, 2023

बलरामपुर। मामला रनहत पुलिस चौकी की है जहाँ घर बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 4 वार्षिय मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में मातम पसर गया। जानकारी लगते ही रनहत पुलिस मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर जाँच की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Budget Session-2023 : राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, विपक्ष ने हंगामा करते हुए राज्यपाल की ली चुटकी...

जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय मासूम मृतक हनोक पिता मार्कोस जाति कोरवा अपने घर के पास खेल रहा था। बगल में चाचा के द्वारा घर बनाने के लिए कालम का गड्ढा खोदा हुआ था जिसमें पानी भर जाने के कारण खेलते खेलते मासूम उसी पानी भरे गड्ढे में गिर गया जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी लगते ही पुलिस चौकी रनहत मार्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई की गई। इस मौके पर चौकी प्रभारी रनहत योगेंद्र जायसवाल प्रधान आरक्षक फूलचंद पलागे आरक्षक केशवर पैकरा संदीप टोप्पो मौजूद थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment