Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से जल्द मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग ने दी यह खुशखबरी

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 12 जून, 2023

केरल में मानसून देर से आने की वजह से छत्तीसगढ़ में भी इस साल मानसून देरी से पहुंचेगा। इस बीच मौसम विभाग ने जो जानकारी दिया है वह छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी है। आने वाले 2 से 3 दिनों में छत्तीसगढ़ के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज हवाएं, बारिश और व्रजपात होगा। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से जरूर राहत मिलेगी।

आज छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दो-तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 11 जून यानी आज छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश तेज हवा, वज्रपात होने की आशंका है। कई इलाकों में बारिश और तेज हवा तापमान में गिरावट आएगी। यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत और मुख्यमंत्री बघेल ने विधानसभा परिसर में मंत्रियों के लिए नवनिर्मित कक्षों का किया उद्घाटन

 

लोगों को जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

छत्तीसगढ़ के लोग पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से परेशान थे। तेज धूप गर्म हवाएं और उमस से लोगों का जीना मुहाल हो गया था। लोग गर्म हवा और तेज धूप की वजह से बहुत कम घरों से बाहर निकल रहे थे लेकिन अब मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है। उसके मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश और तेज हवा चलेगी जिससे तापमान में गिरावट आएगी। इसका मतलब यह है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को अब तक भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। हालांकि मौसम विभाग ने यह बताया है कि छत्तीसगढ़ में मानसून के आने में थोड़ा समय लगेगा। 30 जून तक छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से मानसून सक्रिय होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-रायपुर में एक मैसेज से गाँव में पहुंची बिजली, अंधेरे में गुजार रहे ग्रामीणों को मिली रोशनी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में अगले 4 दिनों में 2 से 3°C की गिरावट संभावित है। प्रदेश में आगामी 4 दिनों में मेघगर्जन की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। 11 जून को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आँधी चलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें :  PDS के तहत माह फरवरी के लिए 5,148 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन… बलौदा बाजार भाटापारा जिले के लिए 144 किलोलीटर… देखिए बाकी जिलों के लिए कितना हुआ अलॉट

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment