यूट्यूबर देवराज पटेल के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया गहरा दुख…. ट्वीट कर दी देवराज को श्रद्धांजलि

 

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 जून, 2023 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गयी। रायपुर में कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे। इसी बीच ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई है। ‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से देशभर में वायरल थे देवराज पटेल। आज रायपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री विष्णु देव ने किए विघ्नहर्ता के दर्शन-पूजन, गोल बाजार में 115 वर्षों से विराज रहे गणपति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे ओम् शांति:।

ये भी पढ़ें :  School timing in Raipur : स्कूलों का बदला समय, अब सुबह सात से 11 बजे तक लगेंगी कक्षाएं, CM ने ट्वीट किया आदेश कॉपी

आपको बताते चलें कि, देवरज पटेल मूल रूप से महासमुंद जिले के निवासी थे। लेकिन रायपुर जिले में वीडियो के सिलसिले में रहते थे। इसी बीच सोमवार को भी एक वीडियो बनाने के लिए जा रहे थे तभी रायपुर शहर के लाभांडी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक के शिकार हो गए है। हादसे के बाद मौके पर ही देवराज पटेल की मौत हो गई है। उनका पूरा परिवार भी गांव में ही रहते है। पिता घनश्याम पटेल खेती किसानी करते हैं। वहीं देवराज पटेल के एक और भाई हेमंत पटेल हैं।

ये भी पढ़ें :  अलग ख़बर : एक वर्ष के पर्यावरण संरक्षक ने अपने पैतृक गाँव में बरगद का पेड़ लगाकर पहला जन्मदिन मनाया..पर्यावरण प्रेम के प्रति सबको किया प्रेरित

 

न्यूज राइटर की टीम इस दुखद घटना में मृत देवराज पटेल को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देता है। भगवान मृतात्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति:।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment