बड़ी ख़बर : सत्र के दौरान सरकार के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी BJP, बैठक में लिए गए कई बड़े निर्णय, इन प्रश्नों की रहेगी सत्र के दौरान गूंज

 

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 जून, 2023

18 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो रहा है। इस सत्र से पहले भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक सोमवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास में आयोजित हुई।

बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भाजपा मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ घोटालों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, अन्य विपक्षी दल जनता कांग्रेस और BSP के विधायकों से भी इस संबंध में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश का अपराधीकरण हो चुका है। पीएससी की धांधली समेत घोषणापत्र के अधूरे वादों को लेकर सत्र में सवाल उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  CG Assembly Monsoon Session : कल से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, 4 बैठकों के लिए लगे 550 सवाल

 

नारायण चंदेल ने बताया कि पूरे प्रदेश की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है। सरकार के अनेकों घोटाले सामने आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है। किसानों से भी जो वादे किए गए, वह पूरे नहीं हुए।इन सभी सवालों को लेकर सत्र में सवाल उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  IND W vs ENG W U19 Match : इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा भारत ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट ने जीती ICC ट्रॉफी

 

गौरतलब है कि चुनावी साल के बीच इस बार छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र होगा। 18 से 21 जुलाई के बीच विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment