नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 जून, 2023
18 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो रहा है। इस सत्र से पहले भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक सोमवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास में आयोजित हुई।
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भाजपा मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ घोटालों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, अन्य विपक्षी दल जनता कांग्रेस और BSP के विधायकों से भी इस संबंध में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश का अपराधीकरण हो चुका है। पीएससी की धांधली समेत घोषणापत्र के अधूरे वादों को लेकर सत्र में सवाल उठाए जाएंगे।
नारायण चंदेल ने बताया कि पूरे प्रदेश की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है। सरकार के अनेकों घोटाले सामने आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है। किसानों से भी जो वादे किए गए, वह पूरे नहीं हुए।इन सभी सवालों को लेकर सत्र में सवाल उठाए जाएंगे।
गौरतलब है कि चुनावी साल के बीच इस बार छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र होगा। 18 से 21 जुलाई के बीच विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा।