गुजरात में एक विमान बड़ा हादसा- अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले पायलट ने तीन बार दिया था सिग्नल

अहमदाबाद
गुरुवार दोपहर गुजरात में एक विमान बड़ा हादसा हो गया। अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान AI171 टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश होकर पांच मंजिला इमारत में गिर गया। विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। अब तक 50 शव निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर राहत कार्यों में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, टेकऑफ के तुरंत बाद ही पायलट ने 'मेडे' (Mayday) कॉल दी थी। इसके तुरंत बाद प्लेन क्रैश हो गया। मौटे तौर पर समझें तो यह किसी भी फ्लाइट के लिए सबसे गंभीर आपातकालीन सिग्नल होता है। पायलट आपातकालीन स्थिति में तीन बार मेडे कॉल का सिग्नल देता है। मेडे कॉल के तुरंत बाद ही एटीसी से संपर्क टूट गया और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। Mayday कॉल आखिर होता क्या है और इसका मतलब क्या होता है?

ये भी पढ़ें :  नर्मदा जयंती कल मनाई जाएगी, घाटों पर उमड़ेगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब; जानें महत्व

क्या है 'Mayday' कॉल?
‘Mayday’ एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त आपातकालीन सिग्नल है, जिसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी विमान या जहाज को तत्काल मदद की जरूरत हो और स्थिति जानलेवा हो सकती हो। पायलट जब रेडियो पर तीन बार “Mayday, Mayday, Mayday” कहता है, तो यह संकेत होता है कि विमान में कोई गंभीर संकट है, जैसे इंजन फेल होना, आग लगना, तकनीकी खराबी आदि कुछ भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें :  भारत बनाम इंग्लैंड: सीरीज जीतने को बेताब टीम इंडिया मैदान में उतरेगी

Mayday शब्द कहां से आया?
इस शब्द की शुरुआत 1920 के दशक में लंदन के क्रॉयडन एयरपोर्ट से हुई थी। वहां के रेडियो अधिकारी फ्रेडरिक स्टैनली मॉकफोर्ड ने इसे फ्रेंच शब्द maider (जिसका मतलब है “मदद करो”) से प्रेरित होकर बनाया था, ताकि इंग्लैंड और फ्रांस के बीच हवाई यातायात में यह आसानी से समझा जा सके। 1927 में इसे आधिकारिक तौर पर वैश्विक एविएशन सिस्टम में शामिल कर लिया गया।

कैसे काम करता है यह सिग्नल?
जैसे ही कोई पायलट "Mayday" कहता है, एयर ट्रैफिक कंट्रोल उस कॉल को प्राथमिकता देता है और सभी गैर-ज़रूरी रेडियो कम्युनिकेशन बंद हो जाते हैं। पायलट अपनी स्थिति, समस्या की प्रकृति, सवार लोगों की संख्या और ज़रूरी मदद के बारे में जानकारी देता है। इसके बाद रेस्क्यू और इमरजेंसी सर्विसेज तुरंत एक्टिव हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें :  सुरजीत कुमार बने श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अध्यक्ष

अहमदाबाद प्लेन हादसे में क्या हुआ?
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने अहमदाबाद एय़रपोर्ट से 1.39 मिनट पर उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनट बाद पायलट ने ‘Mayday’ कॉल दी। माना जा रहा है कि उड़ान भरते ही कोई गंभीर तकनीकी खराबी या सिस्टम फेलियर हुआ, जिसकी वजह से पायलट को इमरजेंसी सिग्नल देना पड़ा। Mayday सिग्नल के बाद विमान रडार से गायब हो गया और शहरी इलाके में एक इमारत पर जा गिरा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment