लावा ने 8 हजार रुपये में 5जी स्‍मार्टफोन लावा Storm Lite 5G किया लॉन्‍च

नई दिल्ली

भारतीय कंपनी लावा ने 8 हजार रुपये में 5जी स्‍मार्टफोन लावा Storm Lite 5G को लॉन्‍च किया है। एक और फोन Storm Play 5G भी उतारा गया है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये के करीब है। दोनों फोन्‍स में 6.75 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। Storm Lite 5G उन शुरुआती फोन्‍स में शामिल है जिसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम मिलती है। 5 हजार एमएएच की बैटरी है। 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। जानते हैं इसके प्रमुख फीचर्स और प्राइस

Lava Storm Lite 5G और Storm Play 5G की कीमत
Lava Storm Lite 5G को एस्‍ट्रल ब्‍लू और कॉस्मिक टाइटेनियम कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज मॉडल के लिए 7999 रुपये है। हालांकि कंपनी ने इसे लिमिटेड पीरियड प्राइस कहा है यानी आने वाले दिनों में फोन महंगा हो सकता है। एमेजॉन पर यह फोन 24 जून दाेपहर 12 बजे से लिया जा सकेगा। वहीं, Lava Storm Play 5G की कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 9,999 रुपये है। यह भी लिमिटेड पीरियड प्राइस हैं। इसे एमेजॉन पर 19 जून की दोपहर 12 बजे से लिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें :  प्रियंका सिंह, काजल त्रिपाठी का छठ गीत 'चला पिया देवे अरघिया' रिलीज

Lava Storm Lite 5G और Storm Play 5G के फीचर्स व स्‍पेसिफ‍िकेशंस
दोनों ही फोन्‍स में 6.75 इंच का एचडी प्‍लस एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्त्‍ज है। डिस्‍प्‍ले में 1612 × 720 पिक्‍सल रेजॉलूशन उभरता है। Storm Lite 5G में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर दिया है, जबकि Storm Play में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 चिपसेट है, उसके नाम का पता नहीं चल पाया है। Storm Lite 5G में कम से कम 4 जीबी रैम मिलती है। दूसरे मॉडल में 6 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज 128 जीबी तक है।

ये भी पढ़ें :  5 जनवरी रविवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ, होगा कुछ खास

मिलेगा एंड्रॉयड 15 और 50 मेगापिक्‍सल कैमरा
दोनों फोन्‍स डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलते हैं। इनमें 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है, जोकि सोनी का सेंसर है। साथ में 2 मेगापिक्‍सल का सेकंडरी कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा सेल्‍फी के लिए 8 मेगापिक्‍सल का है। सिक्‍योरिटी के लिए इन फोन्‍स में साइड माउंटेड फ‍िंग‍रप्रिंट सेंसर दिया गया है। 3.5mm का ऑडियो जैक मिल जाता है, जिसका मतलब है कि इन फोन्‍स को वायर्ड हेडफोन से कनेक्‍ट किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें :  21 अगस्त से इन 3 राशियों की धनलाभ की होगी बंपर चमक, शुक्र के गोचर का खास असर

5 हजार एमएएच बैटरी को कितना चार्जिंग सपोर्ट
Lava Storm Lite 5G और Storm Play 5G में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। पहले मॉडल के साथ कंपनी 18 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट दे रही है, जबकि दूसरे मॉडल के साथ 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ये फोन आईपी64 रेटिंग के साथ आते हैं। यानी धूल और छींटों से होने वाले नुकसान से बचे रह सकते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment