ट्रंप के शांति पुरुष बनने के सपने को इजरायल ने दे दिया झटका; पुतिन भी दिखा चुके हैं आईना

वाशिंगटन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में वैश्विक मंच पर 'शांति पुरुष' बनने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा था। लेकिन उनके इस मिशन को उनके करीबी सहयोगी इजरायल और उससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने तगड़ा झटका दिया है। इजरायल ने ट्रंप की सलाह को नजरअंदाज कर ईरान पर सैन्य हमला किया, जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्धविराम प्रस्ताव को ठुकराकर ट्रंप की कूटनीतिक कोशिशों को चुनौती दी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से इजरायल से ईरान पर हमला न करने की अपील की थी। ट्रंप ने कहा था कि उनका लक्ष्य “शांति स्थापित करना” है। लेकिन इसी अपील के कुछ घंटों बाद, ट्रंप के करीबी दोस्त इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भीषण हमले की घोषणा कर दी।

यह हमला ट्रंप के उस उद्देश्य को एक और झटका है, जिसमें वह खुद को "शांति पुरुष" बता रहे थे। इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी ट्रंप की यूक्रेन में युद्धविराम की अपील को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही, इजरायल ने गाजा पट्टी में भी एक और बड़ा सैन्य अभियान जारी रखा है। यहां भी ट्रंप प्रशासन की देखरेख में हुआ संघर्षविराम अब टूट चुका है।
ओमान में बातचीत से पहले हमला

ट्रंप के मित्र और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ यूक्रेन-रूस, इजरायल-गाजा और इजरायल-ईरान इन तीनों संकटों में मध्यस्थता कर रहे हैं। वह रविवार को ओमान में ईरानी अधिकारियों से मुलाकात करने वाले थे। ऐसे में इजरायल का हमला न केवल चौंकाने वाला प्रतीत हो रहा है, बल्कि अमेरिकी कूटनीति को भी कमजोर करता है।

हालांकि ट्रंप ने बाद में खुद को इजरायल से पूरी तरह अलग नहीं किया। कुछ सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के सार्वजनिक बयानों का उद्देश्य ईरान को चौंकाना था। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ईरान ने उनकी शर्तें मानने से इनकार कर दिया और हमला 60-दिवसीय अल्टीमेटम के एक दिन बाद हुआ, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इसके बावजूद विटकॉफ की बातचीत क्यों तय थी।
ट्रंप बोले: "मैं नहीं चाहता कि वो हमला करें"

ये भी पढ़ें :  Exclusive : ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को ऐतिहासिक बनाने पूरा शासन झोंकेगा अपनी ताकत…विभाग ने ज़िला कलेक्टरों को जारी किया आदेश, बिंदुवार आदेश पढ़ें

इजरायली हमले से पहले ट्रंप ने कहा था, "मैं नहीं चाहता कि वो अंदर जाएं, क्योंकि इससे सब कुछ बिगड़ जाएगा।" लेकिन नेतन्याहू ईरान की सरकार को इजरायल के लिए अस्तित्वगत खतरा बताते हैं और पहले भी ईरान के हवाई रक्षा तंत्र पर हमले कर चुके हैं।
अमेरिका-इजरायल के रुख में दरार

पूर्व पेंटागन अधिकारी और वॉशिंगटन इंस्टीट्यूट की वरिष्ठ फेलो डैना स्ट्रौल ने कहा, "हम स्पष्ट रूप से देख रहे हैं कि अमेरिका और इजरायल के दृष्टिकोण में अब एक मोड़ आ गया है।" उन्होंने कहा कि ये हमले ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कुछ समय के लिए बाधित करेंगे, लेकिन सवाल यह है कि अमेरिका और इजरायल अब एक साथ मिलकर आगे क्या करेंगे। स्ट्रौल ने यह भी कहा कि ट्रंप और इजरायल के बीच पहले से ही मतभेद उभर रहे थे, खासकर जब ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटा दिए थे और पूर्व इस्लामी लड़ाका अहमद अल-शराआ को सत्ता में आने के बाद स्वीकार कर लिया।
क्षेत्रीय संतुलन खतरे में

पिछले महीने कतर में ट्रंप ने कहा था कि उन्हें लगता है कि ईरान के साथ समझौता जल्द होगा और "परमाणु धूल" का खतरा नहीं रहेगा। लेकिन अब इजरायल की सैन्य कार्रवाई ने हालात पलट दिए हैं। सीटो संस्थान के रक्षा नीति निदेशक जस्टिन लोगन ने कहा कि इजरायली हमला अमेरिका की कूटनीतिक कोशिशों को "नष्ट कर देगा" और ट्रंप को अमेरिका की सैन्य भागीदारी से अलग रहना चाहिए। उन्होंने कहा, "इजरायल को अपनी विदेश नीति चुनने का अधिकार है, लेकिन उसे उसकी कीमत भी खुद चुकानी चाहिए।"
पुतिन का यूक्रेन युद्धविराम पर इनकार

दूसरी ओर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी ट्रंप की शांति पहल को करारा जवाब दिया था। ट्रंप ने यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने के लिए 30 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था। इसके लिए उन्होंने पुतिन के साथ कई दौर की बातचीत की, जिसमें घिरे हुए यूक्रेनी सैनिकों की सुरक्षा का मुद्दा भी शामिल था।

ये भी पढ़ें :  ट्रंप ने किया सीजफायर का दावा, ईरान के ताजा मिसाइल अटैक में 6 इजरायलियों की मौत

हालांकि, पुतिन ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। रूसी सरकारी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी शर्तें वही रहेंगी, जिनमें यूक्रेन को रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों को छोड़ना होगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने साफ कहा कि रूस किसी दबाव में नहीं आएगा।
भारत ने भी किया था खारिज

डोनाल्ड ट्रंप की 'शांति पुरुष' बनने की कोशिशों को भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर उनके हालिया विवादित दावों ने भी झटका दिया है। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की थी और दोनों देशों ने इसे स्वीकार किया था। हालांकि, भारत ने तुरंत इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है। ट्रंप ने यहां तक दावा किया कि उन्होंने व्यापार का हवाला देकर भारत-पाकिस्तान की लड़ाई रुकवा दी। भारत ने इस दावे को भी खारिज किया है।
ट्रंप की कूटनीति पर सवाल

ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में बार-बार दावा किया था कि वह वैश्विक युद्धों को खत्म कर शांति स्थापित करेंगे। लेकिन इजरायल और रूस के ताजा कदमों ने उनकी इस छवि को धक्का पहुंचाया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की 'शांति पुरुष' की छवि तब तक अधूरी रहेगी, जब तक उनके सहयोगी उनकी सलाह को गंभीरता से नहीं लेंगे। ट्रंप और पुतिन की शख्सियत में समानता है, लेकिन पुतिन अपनी रणनीति पर अडिग हैं। इजरायल भी अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है, जिससे ट्रंप की कूटनीति कमजोर पड़ रही है।
अमेरिकी राजनीति में विभाजन

ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सांसद इजरायल के साथ खुलकर खड़े हैं। सीनेटर टॉम कॉटन ने कहा, "अमेरिका को इजरायल का पूरा समर्थन करना चाहिए और अगर ईरान अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाता है तो उसकी सरकार को गिरा देना चाहिए।" वहीं ट्रंप के डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वियों ने इजरायली हमले की आलोचना की है। सीनेट सशस्त्र बल समिति के शीर्ष डेमोक्रेट जैक रीड ने कहा, "ईरान पर इजरायल का हवाई हमला एक खतरनाक उकसावा है, जो क्षेत्रीय हिंसा को भड़का सकता है।"
ईरान पर हमला

ये भी पढ़ें :  आबकारी विभाग ने 1.81 करोड़ की शराब पर चला का रोड रोलर, 4800 पेटी शराब और बीयर को किया नष्ट

इजरायली वायुसेना के 200 से अधिक लड़ाकू विमानों ने ईरान के नातांज में यूरेनियम संवर्धन सुविधा, तेहरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की प्रमुख सैन्य चौकियों और देश भर में बैलिस्टिक मिसाइल स्थलों को निशाना बनाया। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे 'प्री-एम्प्टिव' हमला करार देते हुए कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम इजरायल के अस्तित्व के लिए खतरा बन गया था। उन्होंने कहा, "हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक ईरान का खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता।" ईरान के विदेश मंत्रालय ने हमले में 78 लोगों के मारे जाने और 320 से अधिक के घायल होने की पुष्टि की। ईरान की ओर से जवाबी कार्रवाई में इजरायल के तेल अवीव और यरुशलम पर दर्जनों मिसाइलें और ड्रोन दागे गए, जिसके बाद इजरायल में आपातकाल की घोषणा कर दी गई।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने स्पष्ट किया कि अमेरिका इस हमले में शामिल नहीं था, लेकिन उसने इजरायल की आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया। अमेरिका ने ईरान से जवाबी हमले में अपने हितों को निशाना न बनाने की चेतावनी दी। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के खिलाफ ईरानी मिसाइल हमलों का जवाब देने के लिए पैट्रियट और THAAD मिसाइल रक्षा प्रणालियों का उपयोग किया गया। कुछ अमेरिकी डेमोक्रेट्स ने नेतन्याहू पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर परमाणु वार्ता को विफल करने के लिए हमला किया। सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा, "इजरायल का यह हमला ट्रम्प प्रशासन की वार्ता को नष्ट करने और क्षेत्रीय युद्ध को भड़काने की कोशिश है।"

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment