ब्रिटेन के फाइटर जेट की भारत में इमरजेंसी लैंडिंग

तिरुवनंतपुरम
ब्रिटेन के एक फाइटर जेट ने भारत में इमरजेंसी लैंडिंग की है। यह विमान तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है। बताया जाता है कि इस फाइटर जेट में ईंधन काफी कम हो गया था। इसलिए किसी आपात स्थिति से बचने के लिए जेट को आनन-फानन में नीचे उतारना पड़ा। जानकारी के मुताबिक यह फाइटर जेट एफ 35 है, जिसे ब्रिटेश नेवी इस्तेमाल करती है। खबर लिखे जाने तक विमान तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर मौजूद था।

ये भी पढ़ें :  बुधनी विधानसभा उपचुनाव में युवा कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल चकलदी ने खोला मोर्चा पोस्टर हुए वायरल

एयरपोर्ट पर इमरजेंसी
जानकारी के मुताबिक इस फाइटर जेट ने एक एयरक्राफ्ट करियर से उड़ान भरी थी। इसके बाद इसने शनिवार रात नौ बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट पर सुरक्षित ढंग से लैंड किया। सूत्रों के मुताबिक फाइटर जेट की सुरक्षित और आसान लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों ने वहां पर इमरजेंसी घोषित कर दी थी। सूत्र के मुताबिक फाइटर जेट के पायलट ने उड़ान के दौरान महसूस किया कि ईंधन कम हो रहा है। इसलिए उसने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी। सबकुछ बेहद तेजी के साथ और प्रोफेशनल अंदाज में अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें :  ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने कहा लश्कर और जैश के खिलाफ सख्त ऐक्शन हो... भारत का किया समर्थन

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment