WTC फाइनल जीतने के बाद जब खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तब एडेन मार्करम ने मैदान पर फैन संग पी बीयर

नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीताने में एडेन मार्करम ने अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में भले ही वह खाता भी नहीं खोल पाए हो, मगर जब दूसरी पारी में 282 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वह सीना तान खड़े रहे। मार्करम ने इस दौरान 207 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 136 रनों की पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। WTC का मेस जीतना SA के लिए सपना सच होने जैसा रहा क्योंकि टीम ने 27 साल बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी को हाथ लगाया था। ऐसे में खिताब जीतने के बाद जब खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तब एडेन मार्करम ने मैदान पर फैंस के साथ बीयर पी। बाद में उन्होंने इसका पूरा किस्सा बताया।

ये भी पढ़ें :  भारत ने तीसरे दिन 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बना लिए हैं, विराट कोहली आखिरी गेंद पर आउट

मार्करम ने सुपरस्पोर्ट डॉट कॉम को बताया, “वह मेरे स्कूल के दोस्तों में से एक था। वह चाहता था कि मैं आऊं और मैंने कहा, 'यार, मैं नहीं आ सकता, यह बहुत व्यस्त है, यह अराजकता है।' और फिर वह बोला, 'ठीक है, यह एक बीयर है।' और मैंने कहा, 'ठीक है, मैं तैयार हूं।' तो, मैंने आज के लिए अपनी पहली बीयर पी ली है और मुझे पूरा यकीन है कि कुछ और भी होंगी।” एडेन मार्करम के इस अंदाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह WTC खिताब जीतने के बाद कितने खुश थे। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में उनकी टीम जीत के करीब पहुंचकर चूक गई थी। उस समय वह काफी दुखी थे।

ये भी पढ़ें :  विंबलडन 2025: फ्रेंच ओपन चैंपियन कोको गॉफ पहले ही दौर में बाहर

मार्करम ने कहा, “मैंने कल रात टी20 विश्व कप 2024 के बारे में बहुत सोचा और आउट होने के बाद मैं कितना असहाय था और मैं ऐसा था कि मैं फिर से वहां नहीं बैठना चाहता, इसलिए इससे मुझे यह सुनिश्चित करने की प्रेरणा मिलती है कि मैं अंत तक क्रीज पर रहा। लेकिन कभी भी उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचा और न ही इसके साथ क्या होगा। यह हमेशा काम पूरा करने और जीतने की कोशिश करने के बारे में था।”

ये भी पढ़ें :  राहुल द्रविड़ ने मैदान पर वापसी की और वे अपने बेटे अन्वय द्रविड़ के साथ KSCA लीग गेम में हुए शामिल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment