Bholenath Se Shadi : लड़की ने शंकर भगवान से की शादी, बैंड बाजों के साथ पहुंचे बराती

 

देवाशीष शर्मा, न्यूज राइटर, झांसी, 24 जुलाई, 2023

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने किसी और से नहीं बल्कि शंकर भगवान से ही विवाह कर लिया। इसके लिए बकायदा बैंड-बाजों के साथ बारात विवाह स्थल पर पहुंची। बताया गया कि अन्नपूर्णा कॉलोनी की रहने वाली गोल्डी नाम की इस लड़की ने शंकर भगवान को अपने पति के रूप में स्वीकार करने की इच्छा परिवार को बताई। परिवार के सदस्यों ने भी बेटी की इच्छा पर अपनी सहमति दे दी। इसके बाद तय समय पर शहर के बड़ागांव गेट स्थित एक विवाह घर में भोले बाबा से इस लड़की की शादी हुई और शादी के बाद भोज का भी आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें :  PM मोदी आज करेंगे रायपुर, गोरखपुर और बनारस का दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम

दूल्हे की तरह सजे शंकर भगवान

इससे पहले बैंड बाजे की धुन पर घोड़ा बग्गी से बारात पहुंची और शंकर भगवान को दूल्हे के रूप में सजाकर दूल्हे की तरह यहां लाया गया। विवाह घर में दुल्हन के रूप में सजी संवरी गोल्डी ने वरमाला पहनाकर शंकर भगवान को अपना पति बना लिया। वरमाला के बाद विवाह की रस्म पूरी हुई और फिर बाद में भोज का आयोजन किया गया। विवाह समारोह में दूरदराज से आए रिश्तेदार व मेहमानों ने शादी में बने पकवान खाएं। इस अनूठी शादी के दौरान लड़की के परिवार और रिश्ते के सभी लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  बिग ब्रेकिंग:रायपुर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक ख़त्म,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ली बैठक

 

बचपन से भगवान से शादी का था मन

शंकर भगवान के साथ विवाह करने वाली गोल्डी ने बताया कि उसे बचपन से ही भगवान शंकर से ही शादी करने का मन था। लड़की ने कहा कि दूसरों को देखकर उसके मन में नहीं आया कि शंकर भगवान से विवाह करेगी। मगर जैसे ही वो बह्मकुमारी संस्था से जुड़ी और पता चला कि भगवान से शादी करने के बाद पूरा जीवन समर्पित रूप से जीना है तो उसे अपनी बड़ी बहनों से इसकी प्रेरणा मिली।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment