PM Modi Program Raigarh : छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, रायगढ़ में इस दिन होगी सभा, तैयारियां शुरू

 

संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, रायगढ़, 25 जुलाई, 2023

पीएम नरेंद्र मोदी फिर एक बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। यहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर पीएमओ ने अभी फाइनल तारीख तय नहीं की है। मगर 7 अगस्त को उनके छत्तीसगढ़ आने की प्रबल संभावना है। इसकी तैयारियां भी भारतीय जनता पार्टी ने शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :  Rajpur : NSUI कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ी बहनों के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च

इस बार प्रधानमंत्री की सभा रायगढ़ शहर में आयोजत होगी। रायगढ़ से पीएम बिलासपुर संभाग के पूरे 24 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी हुंकार भरेंगे। दो दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के फायर ब्रांड नेता अमित शाह रायपुर पहुंचे थे। सूत्रों की मानें तो उन्होंने पीएम के दौरे को लेकर संगठनात्मक स्तर पर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए ‘रासुका’ लगा दिया है - अरुण साव

चर्चा है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी और विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर रायगढ़ का दौरा कर सकते हैं। बिलासपुर संभाग के अलग-अलग जिलों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

बता दें कि इससे पहले 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में भी जनसभा संबोधित कर चुके हैं। यहां केंद्र सरकार से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट को भी प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि रायगढ़ में भी कुछ सरकारी योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, ’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान में किया वृक्षारोपण

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment