जबलपुर में कांग्रेस नेता ने हॉस्पिटल में घुसकर स्टाफ के साथ क मारपीट

जबलपुर. 
मध्य प्रदेश के जबलपुर के तैयब अली चौक स्थित इन्फिनिटी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने कुछ अन्य लोगों के साथ अस्पताल के आईसीयू में घुसकर अभद्रता की. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस घटना में आरोपी की पहचान कांग्रेस नेता और अधिवक्ता विजय रजक के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार विजय रजक एक मरीज को देखने अस्पताल आया था. उसी दौरान उसने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों के साथ जमकर बदसलूकी की. इसके बाद मामले की शिकायत अस्पताल के कर्मचारी अखिलेश श्रीवास्तव ने थाने में दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ें :  इंदौर के फोटोग्राफर की खुदकुशी मामले में पत्नी-सास और सालियों पर एफआईआर दर्ज

शिकायत में बताया गया कि आरोपी विजय रजक ने अपने अधिवक्ता होने का रौब दिखाते हुए आईसीयू में जबरन प्रवेश किया और अस्पताल प्रशासन को खुलेआम धमकी दी. इस दौरान उसने स्टाफ के साथ मारपीट की जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव के वन्य-जीव रेस्क्यू सेंटर विकसित करने के निर्देश पर अमल

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह विजय रजक ने अस्पताल परिसर में उत्पात मचाया. दिलचस्प बात यह रही कि जिस मरीज विष्णु का ऑपरेशन हुआ था, वह स्वस्थ होकर अस्पताल परिसर में टहल रहा था. बावजूद इसके विजय रजक ने अस्पताल स्टाफ के साथ अभद्रता की और हंगामा किया गया.

ये भी पढ़ें :  लाड़ली बहना योजना की राशि आज 12 जुलाई को होगी जारी, सीएम डॉ. यादव ने की घोषणा

वहीं बताया जा रहा है कि विष्णु का हार्ट का ऑपरेशन हुआ था और आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उसे 20 हजार रुपये नगद वसूल किए गए. इसका विजय रजक ने विरोध किया, लेकिन विरोध करने का तरीका कानून को हाथ में लेने जैसा नजर आया. फिर उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment