डिविलियर्स ने कहा- 100 में 99 बार पंत जैसे खिलाड़ी सफल होते हैं

नई दिल्ली 
भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से मात दी। भारत की तरफ से इस मैच में पांच शतक लगे, जिसमें से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दो शतक लगाए। शुभमन गिल, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भी शतकीय पारी खेली। दो शतक लगाने के बाद भी पंत को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भारतीय टेस्ट उपकप्तान का सपोर्ट किया है
ऋषभ पंत ने लीड्स में खेले गए मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट में दो शतक बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''वह काफी रिस्क लेकर खेलता है। जिससे आप कभी कभार निराश हो जाते हैं। मैं 20 मौके बता सकता हूं, जहां वह दोनों पारियों में 30 के अदर आउट हो सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यही सबसे महत्वपूर्ण चीज है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो विपक्षी टीम पर हावी हो जाता है, और 100 में से 99 बार, वे आपके सफल खिलाड़ी होते हैं, केवल क्रिकेटर ही नहीं, यह वे लोग होते हैं जो विपक्षी टीम पर हावी होने के लिए तैयार रहते हैं, थोड़ा बहुत सीखते हैं।'' उन्होंने आगे कहा, ''मैं कई बार सोचता हूं, वह थोड़ा जल्दी ट्रिगर खींचता है लेकिन यह उसका नुस्खा है, यह उसका ब्लूप्रिंट है और यह उसके लिए काम कर रहा है। अगर आप नहीं जानते आप क्या कर रहे हैं तो आप एक मैच में दो शतक नहीं लगा सकते। इसलिए सारा श्रेय उन्हें जाता है कि उन्होंने अपने खेल पर कायम रहे।”

ये भी पढ़ें :  साक्षी मलिक, गीता फोगाट ने की रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग की घोषणा

डिविलियर्स ने कहा, ''कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं 'क्या आप मैच की स्थिति नहीं देख सकते? क्या आपको नहीं पता कि क्या हो रहा है? आप खेल को बेहतर तरीके से क्यों नहीं पढ़ते?' लेकिन उनके प्रदर्शन को देखें, आप उनसे यह कभी नहीं छीन सकते और यही सबसे महत्वपूर्ण है और मेरे लिए वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपने आप में खुश है।''

ये भी पढ़ें :  गंभीर ने करुण नायर की तारीफ करते हुए कहा- घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में की वापसी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment