अलीराजपुर में एक समधन समधी को दिल दे बैठी, फिर प्रेम प्रसंग शुरू हुआ, एक रात घर से भागी

अलीराजपुर 

 अलीराजपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक समधन अपने समधी को दिल दे बैठी और उसने बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। यहां तक कि महिला उसके साथ रहने के लिए गुजरात भी चली गई। इसके बाद मॉनसून के मौसम में समधी जब अपने खेत में बुआई करने आया तो समधन के परिवार ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने अब इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उधर इस मामले की सबसे खास बात यह है कि समधी-समधन के बेटा-बेटी ने भी कुछ ही दिन पहले भागकर शादी की थी। जिसके बाद अब उन दोनों के माता-पिता के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने से हर कोई हैरान है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला अलीराजपुर जिले की राजावत ग्राम पंचायत का है। जहां रहने प्रताप थावलिया (समधी) की लड़की काली ने प्रेम प्रसंग के चलते राजावत गांव के एक युवक के साथ भागकर शादी कर ली थी। मामला समाज में पहुंचा तो दोनों परिवारों ने बैठक कर इस मामले में समझौता कर लिया और दोनों परिवारों ने एक-दूसरे को स्वीकार कर लिया था।

ये भी पढ़ें :  छतरपुर: तीसरी क्लास की किताब में लिखी बात पर आपत्ति, 'लव जिहाद' के लिए प्रेरित करने वाली बात

दोनों परिवारों के बीच समझौता होने के बाद प्रताप की लड़की खुशी-खुशी अपने सास-ससुर के साथ ससुराल में रहने लगी। जिसके बाद बेटी से मिलने के लिए समधी प्रताप का राजावत गांव में आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच लड़के की मां और लड़की के पिता के बीच प्यार का बीज पनपा और एक-दूसरे के प्यार में दोनों इस कदर पागल हो गए कि एक साथ जीने-मरने के लिए तैयार हो गए।

प्रेम की दीवानगी में पगलाए समधी-समधन ने ना तो परिवार का ध्यान रखा और ना ही समाज का ध्यान रखा और एकसाथ फरार भी हो गए। जिसके बाद मामला एक बार फिर उनके समुदाय के समाज के बीच पहुंच गया, जहां समाजजनों ने प्रेमी जोड़े को बुलाया और समझाइए देते हुए 1 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना ठोंक। हालांकि प्यार पर लगी इस बंदिश का महिला पर कोई असर नहीं हुआ और 10 दिन पहले समधन एकबार फिर घर से बिना बताए अपने समधी के साथ रहने के लिए गुजरात पहुंच गई, जहां पर वह काम करने के लिए गया था।

ये भी पढ़ें :  सरकार के एक वर्ष पुरे होने पर मोहन सरकार इस अवसर को जन कल्याण पर्व के रूप में मनाएगी

उधर प्रदेश में बारिश की शुरुआत होने के साथ ही समधी प्रताप थावलिया खेतों में बुवाई करने के लिए महिला के बिना अकेले गुजरात से अलीराजपुर के नानपुर थाना क्षेत्र के इंदवन गांव पहुंच गया, जिसके बाद समधन के परिजनों ने उसे घेरकर दबोच लिया और फिर फिल्मी स्टाइल में उसका अपहरण कर उसे राजावत गांव ले गए, जहां उसके साथ जमकर मारपीट की।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को दी बधाई

महिला के घरवालों ने समधी प्रताप की बुरी तरह पिटाई कर दी।

इस मामले में अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजस्व व्यास ने बताया कि करीब महीने भर पहले नानपुर थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति राजावत की महिला के साथ चला गया था। हालांकि दोनों परिवारों के बीच रिश्ते थे। परिवारों की समझाइश के बाद महिला वापस आ गई थी लेकिन 10 दिन पहले महिला फिर से उस व्यक्ति के पास गुजरात चली गई। इस बीच व्यक्ति खेतो में बुवाई करने लौटा तो महिला के परिवारजनों ने शख्स का अपहरण कर लिया और मारपीट कर दी। जब नानपुर पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया। घायल व्यक्ति को इलाज़ के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment