वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप, 11 महिलाओं ने लगाया आरोप

नई दिल्ली
वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में शामिल एक क्रिकेटर पर गुयाना में यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कम से कम 11 महिलाएं पीड़ित हैं। दूसरी तरफ, क्रिकेट वेस्टइंडीज का कहना है कि उसे इस मामले की जानकारी ही नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में क्रिकेटर की पहचान जाहिर नहीं की गई है। कई पीड़ितों का दावा है कि जांच में लीपापोती की जा रही है। गुयाना के अखबार Kaieteur ने सबसे पहले क्रिकेटर पर लगे आरोपों पर रिपोर्ट प्रकाशित किया। उसने अपनी ताजा रिपोर्ट में 'मॉन्स्टर इन मैरून' शीर्षक से खबर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी क्रिकेटर गुयाना का रहने वाला है। अखबार लिखता है, 'वह दिन के उजाले में तनकर और गर्व से चलता है, मैरून पहनता है, ग्लोबल स्टेज पर वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करता है। वह जाना-माना है। उसे आदर्श समझा जाता है लेकिन उसने जिन महिलाओं के साथ ज्यादती की, वो उसे हीरो नहीं मानतीं। वह एक शिकारी है।'

ये भी पढ़ें :  टीएनपीएल 2025: आर अश्विन का TNPL में बल्ले और गेंद से तूफानी प्रदर्शन, अकेले दम पर जिताया एलिमिनेटर

रिपोर्ट में दावा किया है कि कम से कम 11 महिलाएं क्रिकेटर के यौन उत्पीड़न की शिकार हुई हैं, जिनमें एक टीनेजर भी है। अखबार ने दावा किया है कि क्रिकेटर के खिलाफ पीड़ितों के पास स्क्रीनशॉट्स, मेसेज, फोटो, वॉइस नोट, हॉस्पिटल विजिट जैसे सबूत हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक पीड़ित तो इतना टूट चुकी है, उस भरोसा डिग गया है कि अभी वह अस्पताल में है।

ये भी पढ़ें :  ब्रैथवेट ने लगातार सर्वाधिक टेस्ट खेलने का सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा

जब क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) से क्रिकेटर पर लगे इन गंभीर आरोपों पर बात की, तब बोर्ड ने इसकी जानकारी होने से ही इनकार कर दिया। रिपोर्ट में सीडब्लूआई अध्यक्ष किशोर शैलो को कोट करते हुए लिखा गया है, 'क्रिकेट वेस्टइंडीज परिस्थितियों से अनजान है, लिहाजा वह इस समय इस पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है।' वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेल रही है। उसका पहला मैच बारबडोस में चल रहा है।

ये भी पढ़ें :  ट्रैविस हेड ने रचा इतिहास, स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ बने ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment