न्यूज डेस्क, न्यूज़ राइटर, रायपुर/ नई दिल्ली, 14 अगस्त 2023
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा टीम घोषित गई है। इसमें भजियों के जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, प्रचार प्रसार प्रमुख आदि कई पदों के लिए पदाधिकारियों की घोषणा की है।
युवा मोर्चा के रायपुर की टीम घोषित होने के बाद से सोशल मीडिया में युवा मोर्चा की इस नई टीम को लेकर भाजयुमो के ही कार्यकर्ता और युवा नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया में इस टीम की घोषणा के बाद जमकर भड़ास निकाल जा रहा है। साथ ही तरह-तरह की पोस्ट किया जा रहे हैं।
इन नियुक्तियों के बाद Facebook में सुब्रतो लिखते हैं, युवा मोर्चा के किसी पदाधिकारी की राजनीतिक हत्या करने की अनुमति किस नेता ने दी है? जवाब तो देना होगा।
शरद राठौर ने लिखा है, दोनों अंगूठो मे दर्द होने लगा “फोटोबाज” को पेलते पेलते उसके बाद भी लोगो को हमारी ईमानदारी पर शक है।
BJP के ही विकास शुक्ला ने लिखा है, भारतीय जनता पार्टी का #विरोध करने वाला भारतीय जनता पार्टी को #गाली देने वाले को भाजपा युवा मोर्चा में पदाधिकारी बनाया गया है, क्या यह सही है?
अमित सांगेवार ने लिखा है, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री राहुल राव के उपर 12 F.I.R पार्टी के आंदोलन एवं धर्मांतरण के विरुद्ध को लेकर लगा हुआ है l और आज वही पार्टी उस महामंत्री को उनके पद से हटा दी l आज पार्टी ही अपने कार्यकर्ता की अहमियत नहीं समझ रही l
युवा मोर्चा में इतनी नाराज़गी, तो कैसे जीतेगी पार्टी?
छत्तीसगढ़ में बस कुछ दिनों के बाद विधानसभा के चुनाव हैं। विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी अपने युवा विंग यानी की भाजयुमो पर भरोसा करती है और कहती है कि युवा उनके समर्थन में हैं। ऐसे में युवा मोर्चा के लोगों के इस तरह के आपस में टकराव को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस मामले को लेकर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नंबर में हमने बात करने का प्रयास किया। लेकिन फिलहाल संपर्क नहीं हो पाया है। आगे उनसे बात होने पर यह खबर अपडेट किया जाएगा।