अब चार नहीं, आठ घंटे पहले बनेगा ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट

नई दिल्ली

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है। ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले बनने वाला रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। यह बदलाव उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा, जिन्हें अपनी सीट की जानकारी मिलने में देरी होती थी, खासकर वे जो दूर से यात्रा कर ट्रेन पकड़ने आते हैं। इस बदलाव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि टिकटिंग प्रणाली को 'स्मार्ट, पारदर्शी, सुलभ और प्रभावी' होना चाहिए। इसका मतलब है कि टिकट बुकिंग आसान होनी चाहिए, सब कुछ साफ-साफ दिखना चाहिए, यह हर किसी के लिए उपलब्ध होनी चाहिए और यह असरदार होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें :  ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट हुई, रवि किशन बोले- दुनिया को होंगे भारत के दर्शन

फोन पर भी देख सकते हैं
रेलवे के चार्टिंग सिस्टम में हुए इस बदलाव के बारे में पता होने के साथ-साथ आपको यह भी पता होना चाहिए कि रिजर्वेशन चार्ट को आप अपने फोन पर भी बहुत आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपके पास IRCTC का अकाउंट होना चाहिए। इसके बाद आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से चार्ट को फोन पर ही देख पाएंगे। इसके लिए आपको स्टेशन पर चार्ट को ढूंढने की जरूरत नहीं रहेगी। बता दें कि चार्ट में यह जानकारी होती है कि किस कोच में कौनसी सीट आरक्षित है और कौनसी खाली है। इसकी मदद से यात्री अपने सफर को अच्छे से प्लान कर पाते हैं और सीटों की उपलब्धता की जानकारी समय रहते जान पाते हैं। रेलवे की यह पहल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के मकसद से की गई है। चलिए समझते हैं कि आप चार्ट को अपने फोन पर कैसे देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  अब रोबोट पुलिस महिलाओं की सुरक्षा में तैनात होगी, बटन दबाते ही उड़ा देगी अपराधियों के होश

फोन पर रिजर्वेशन चार्ट देखने के लिए:
    सबसे पहले IRCTC की ऐप या वेबसाइट खोलें।
    इसके बाद "ट्रेन" या "टिकट" सेक्शन में जाएं और फिर "चार्ट/वैकेंसी" या "रिजर्वेशन चार्ट" का ऑप्शन चुनें।
    इसके बाद ट्रेन का नंबर, बोर्डिंग स्टेशन और यात्रा की तारीख दर्ज करें।
    सारी जानकारी देने के बाद आपको चार्ट में उपलब्ध खाली सीटों की जानकारी दिख जाएगी।
    अगर आप किसी खास कोच या क्लास में खाली सीट देखना चाहते हैं, तो आप उस ऑप्शन को भी चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली चुनाव नतीजों पर अन्ना हजारे ने दी प्रतिक्रिया, शराब की दुकान बढ़ाने से केजरीवाल की इमेज हुई खराब

1 जुलाई से तत्‍काल ट‍िकट पर सख्‍त न‍ियम
बता दें कि अब सिर्फ एक दिन का समय रह गया है जब 1 जुलाई से तत्काल टिकट सिर्फ रजिस्टर्ड यूजर ही बुक कर पाएंगे। दरअसल 1 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इतना ही नहीं टिकट बुक कराने के लिए OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। यह वेरिफिकेशन आधार कार्ड या डिजीलॉकर में मौजूद किसी भी सरकारी पहचान पत्र के जरिए किया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment