चैटजीपीटी दिलायेगी आपको आपकी ड्रीम जॉब, ऐसे करें यूज

नई दिल्ली

AI का यूज अब ज्यादातर लोग कर रहे हैं। जहां एक तरफ लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस उनकी जॉब न खा जाए। वहीं, कई लोग एआई का यूज करके अपने कई काम आसान बनाना रहे हैं। पढ़ाई करने से लेकर कोई रेसिपी जानने तक, एआई की मदद ली जा रही है। क्या आप जानते हैं कि एआई जॉब दिलाने में भी आपकी मदद कर सकता है। जी हां, अगर आपको अभी तक अपनी ड्रीम जॉब नहीं मिली है तो अब आपका सपना पूरा हो सकता है। एआई कई तरीकों से ड्रीम जॉब लेने में आपकी मदद कर सकता है। कई बार हमें पता ही नहीं होता है कि जॉब कहां और कैसे मिलेगी। या फिर हमारी डिग्री के अनुसार किस कंपनी में अच्छी जॉब होगी। यह सब एक जगह जानने के लिए OpenAI के ChatGPT चैटबॉट का यूज करें। यह आपकी काफी मजद कर सकता है। आइये, ड्रीम जॉब पाने के लिए AI को यूज करने के कई तरीके जानते हैं।

ये भी पढ़ें :  mAadhaar ऐप डाउनलोड करें और उठाएं फायदा

मिनटों में बनाए अपना रिज्यूमे

किसी भी नौकरी लिए एक अच्छे रिज्यूमे की जरूरत होती है। आपकी स्किल के बारे में आपसे पहले रिज्यूमे बताता है। इस कारण रिज्यूमे का परफेक्ट होना बहुत जरूरी है। हर किसी के लिए एक अच्छा रिज्यूमे बनाना आसान बात नहीं है। आजकल रिज्यूमे बनाने के लिए कई वेबसाइट हैं। हालांकि, उन पर इसके लिए पैसे देने होते और काफी समय भी लग जाता है। वहीं, एआई चैटबॉट कम समय और फ्री में आपके लिए परफेक्ट रिज्यूमे बना सकता है। आपको उसे बस अपनी जानकारी देनी होगी और वह उसके आधार पर सही रिज्यूमे बना देगा।

करियर काउंसलर की तरह करें यूज

ये भी पढ़ें :  17 मार्च सोमवार को इन राशियों की चमकेगी किस्मत

हमें यह तो पता होता है कि हम क्या करना चाहते हैं, लेकिन उसे कैसे किया जाए, इसकी जानकारी हमारे पास नहीं होती है। इसके लिए में एक अच्छे काउंसलर की जरूरत होती है। आप ChatGPT जैसे एआई चैटबॉट को अपने काउंसलर में बदल सकते हैं। आप उससे पूछे सकते हैं कि आपकी डिग्री या पढ़ाई के अनुसार कौन सी जॉब या करियर आपके लिए बेस्ट होगा। AI चैटबॉट आपके कई अपने ऑप्शन दे सकता है। साथ ही, यह भी बता सकता है कि इसके लिए किस कंपनी में अच्छी जॉब होंगी। आप अपनी स्किल, योग्यता, अनुभव आदि को लिस्ट करके अपनी प्रोफ़ाइल के आधार पर सही नौकरियों के लिए पूछ सकते हैं।

एक ही जगह मिलेंगी कई जॉब्स

ChatGPT का यूज आप सर्च इंज की तरह भी कर सकते हैं। विभिन्न वेबसाइट पर लिस्ट की गईं जॉब्स को देखने और एप्लाई करना लोगों के सिर दर्द बन जाता है। वही, उसमें कई जॉब्स ऐसी होती हैं, जो आपके काम की नहीं हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जॉब सर्च करने की जगह आप चैटजीपीटी का यूज करके एक ही जगह सभी जॉब्स देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  Huawei Mate 70 सीरीज की जल्द होगी ग्लोबली लॉन्चिंग

कंपनियों के बारे में देगा जानकारी

जॉब किस कंपनी में यह जानने के बाद लोगों को उस कंपनी के बारे में भी जानना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि वहां कि रेटेंशन रेट, कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति, किसी विशेष भूमिका के लिए औसत वेतन आदि क्या है। इसके लिए विभिन्न वेबसाइट पर जाने से अच्छा है कि आप चैटजीपीटी से सवाल करें। आप कंपनी का नाम डालकर उससे अपने सारे सवाल पूछ सकते हैं। वह आपको कुछ ही मिनटों में कंपनी की सारी जानकारी दे देगा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment